Swiggy ने लॉन्च किया Project NEXT; डिलीवरी पार्टनर्स के लिए करियर में आगे बढ़ने की राह
प्रोजेक्ट नेक्स्ट के तहत करीब 100 स्विगी डिलीवरी पार्टनर्स को सेल्स एक्जीक्यूटिव की भूमिका दी गई है, जिन्होंने पिछले पांच हफ्ते में 360 रेस्टोरेंट्स को ऑनबोर्ड किया है. यह कदम स्विगी की ईएसजी पहल स्विगी स्किल्स का हिस्सा है.
फूडटेक यूनिकॉर्न स्विगी (
) ने ‘प्रोजेक्ट नेक्स्ट’ (Project Next) की शुरुआत करने का एलान किया है. यह एक नई पहल है, जिसके माध्यम से रेस्टोरेंट ऑनबोर्डिंग को गति देते हुए डिलीवरी पार्टनर्स को अपने करियर को आगे बढ़ाने का अवसर प्रदान किया जाएगा. प्रोजेक्ट नेक्स्ट स्विगी की व्यापक पहल स्विगी स्किल्स का हिस्सा है. स्विगी स्किल्स के तहत इसकी वैल्यू चेन में स्किलिंग, ट्रेनिंग, इंटर्नशिप एवं रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे.योग्य डिलीवरी पार्टनर्स को सेल्स एक्जीक्यूटिव की भूमिका में लाते हुए प्रोजेक्ट नेक्स्ट का उद्देश्य 150 से ज्यादा उभरते बाजारों में रेस्टोरेंट एक्सपेंशन को विस्तार देना और डिलीवरी पार्टनर्स को करियर में सार्थक तरीके से आगे बढ़ने का अवसर देना है. प्रोजेक्ट नेक्स्ट के साथ डिलीवरी पार्टनर्स स्विगी में नई भूमिका संभालेंगे. उन्हें रेस्टोरेंट ऑनबोर्ड कराने और स्विगी के बढ़ते रेस्टोरेंट नेटवर्क के प्रबंधन की जिम्मेदारी संभालनी होगी, विशेष रूप से टियर 2 एवं टियर 3 शहरों में. साथ ही रेस्टोरेंट्स को प्लेटफॉर्म पर हाई-क्वालिटी सपोर्ट प्रदान करना होगा.
स्विगी फूड मार्केटप्लेस के सीईओ रोहित कपूर ने कहा, “स्विगी के साथ देशभर में करीब 4 लाख डिलीवरी पार्टनर्स जुड़े हैं. बहुत से डिलीवरी पार्टनर्स प्लेटफॉर्म के साथ कमाई का यह अवसर पाकर खुश हैं, जबकि कुछ इससे भी आगे बढ़ने के इच्छुक हैं. ऐसे लोगों को सशक्त करने के लिए हमने अपनी स्विगी स्किल्स पहल के तहत प्रोजेक्ट नेक्स्ट लॉन्च किया है. यह प्रोग्राम डिलीवरी पार्टनर्स को ‘ब्लू कॉलर’ से ‘व्हाइट कॉलर’ वर्कर बनने में मदद करेगा. यह देखकर खुशी हो रही है कि लॉन्चिंग के कुछ ही हफ्ते के भीतर ‘प्रोजेक्ट नेक्स्ट’ के तहत सैकड़ों डिलीवरी पार्टनर्स ने करीब 360 रेस्टोरेंट्स को ऑनबोर्ड किया है.”
पिछले पांच हफ्ते में प्रोजेक्ट नेक्स्ट ने 100 डिलीवरी पार्टनर्स को सेल्स एक्जीक्यूटिव की भूमिका दी है, जिन्होंने करीब 360 रेस्टोरेंट्स को ऑनबोर्ड कराया है. आगामी महीने में स्विगी की योजना वडोदरा, अमृतसर, नासिक, आगरा और धारवाड़ जैसे 150 से ज्यादा उभरते बाजारों में सैकड़ों डिलीवरी पार्टनर्स को सेल्स एक्जीक्यूटिव बनाने की है.
राजस्थान के सीकर में स्विगी के 27 वर्षीय डिलीवरी पार्टनर रविंद्र खाती अब सेल्स एक्जीक्यूटिव बन गए हैं. वह बताते हैं, “सेल्स एक्जीक्यूटिव के रूप में स्विगी के साथ मेरा अनुभव बहुत शानदार रहा है और मैं कंपनी के अंदर ही अपने करियर को आगे बढ़ाना चाहूंगा. हर दिन रेस्टोरेंट पार्टनर्स और वरिष्ठ सहयोगियों के साथ बातचीत से मैं कुछ नया सीखता हूं. पिछले कुछ वर्षों से मैं सरकारी अध्यापक के रूप में अपना करियर बनाने की तैयारी कर रहा था, लेकिन मुझे इसमें सफलता नहीं मिल पाई. हालांकि अब स्विगी में मेरी भूमिका ने प्राइवेट सेक्टर में करियर के प्रति मेरी रुचि को बढ़ा दिया है. अब मैं इसमें खुद को आगे बढ़ाने के बारे में सोच सकता हूं.”
प्रोजेक्ट नेक्स्ट स्विगी की ‘स्विगी स्किल्स’ पहल के तहत नवीनतम कदम है, जिसकी घोषणा भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के साथ मिलकर इस महीने की शुरुआत में की गई थी. इस पहल के अंतर्गत स्विगी की तरफ से करीब 2.4 लाख डिलीवरी पार्टनर्स और रेस्टोरेंट पार्टनर्स के 2 लाख स्टाफ को ऑनलाइन कौशल विकास का अवसर प्रदान किया जाएगा. साथ ही रेस्टोरेंट ऑपरेशंस एवं रिटेल मैनेजमेंट के विभिन्न क्षेत्रों में 3,000 लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए साझेदारी की जाएगी.