पेरिस के इस कैफे में सोशल डिस्टेन्सिंग सुनिश्चित करने के लिए तैनात हैं टेडी बियर
कैफे द्वारा अपनाया गया यह एक खास तरीका है, जिससे ग्राहकों के बीच सोशल डिस्टेन्सिंग को सुनिश्चित किया जा रहा है।
कोरोना वायरस महामारी के चलते दुनिया के तमाम देश बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं और फ्रांस इसमें अछूता नहीं है। बढ़ते हुए संक्रमण के बीच अब लोग खुद को इसकी चपेट में आने से बचाने के लिए सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन कर रहे हैं।
फ्रांस की राजधानी पेरिस के एक कैफे ने सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन सुनिश्चित करने के लिए बड़ा ही अनूठा तरीका अपनाया है। इस कैफे में आपको ग्राहकों के साथ टेडी बियर भी बैठे हुए दिख जाएंगे। यह एक खास तरीका है जिससे ग्राहकों के बीच सोशल डिस्टेन्सिंग को सुनिश्चित किया जा रहा है।
ट्विटर पर यह तस्वीर लोरेंजों द कैट नाम के अकाउंट से शेयर की गई है। इस खास तस्वीर को अब तक 31 सौ से अधिक बार रीट्वीट और 11 हज़ार से अधिक बार लाइक किया जा चुका है।
ट्वीट पर कमेन्ट करते हुए लोग अपनी प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं। एक यूजर्स ने अन्य तस्वीर शेयर करते हुए बताया है कि पेरिस में ऐसा कई जगह देखने को मिल रहा है।
फ्रांस में कोरोना वायरस संक्रमण के 1 लाख 64 हज़ार से अधिक मामले पाये गए हैं, जिनमें करीब 75 हज़ार लोग रिकवर हो चुके हैं।