Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Youtstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

YSTV

ADVERTISEMENT
Advertise with us

खुल गया 100 साल पुराने बैंक का IPO, 7 सितंबर तक रहेगा शेयरों के लिए बोली लगाने का मौका

तूतीकोरिन स्थित तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक, देश के सबसे पुराने निजी क्षेत्र के बैंकों में से एक है.

खुल गया 100 साल पुराने बैंक का IPO, 7 सितंबर तक रहेगा शेयरों के लिए बोली लगाने का मौका

Monday September 05, 2022 , 3 min Read

निजी क्षेत्र के तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक (Tamilnad Mercantile Bank) का IPO 5 सितंबर को खुल गया. Bank ने अपने 832 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए प्रति शेयर 500-525 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. IPO 7 सितंबर को बंद होगा. एंकर निवेशकों के लिए बोली 2 सितंबर को खुली. बैंक ने एंकर निवेशकों से 363.53 करोड़ रुपये जुटाये हैं. दस्तावेज (Red Herring Prospectus or RHP) के अनुसार निर्गम के तहत 1,58,40,000 नए शेयर जारी किए जाएंगे, जिनकी फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर होगी. निवेशक, मिनिमम 28 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं.

तूतीकोरिन स्थित तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक, देश के सबसे पुराने निजी क्षेत्र के बैंकों में से एक है. यह लगभग 100 साल पुराना है. यह मुख्य रूप से सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों (MSME), कृषि एवं रिटेल ग्राहकों को बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं मुहैया कराता है. बैंक नए निर्गम से प्राप्त आय का उपयोग भविष्य की पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने और अपने टियर-1 पूंजी आधार को बढ़ाने के लिए करेगा.

हाल ही में अनुभवी बैंकर कृष्णन शंकरसुब्रमण्यम ने तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक लिमिटेड (टीएमबी) के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पदभार संभाल लिया है. उनका कार्यकाल तीन साल का होगा. शंकरसुब्रमण्यम ने इस पद पर के वी राममूर्ति की जगह ली है. शंकरसुब्रमण्यम पंजाब एंड सिंध बैंक (पीएसबी) के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में पदस्थ थे.

831.6 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद

बैंक को IPO के माध्यम से 831.6 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है. शेयरों को बीएसई और NSE पर सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है. इश्यू का 75 प्रतिशत, क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए और 15 प्रतिशत, नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व रखा गया है. बाकी का 10 प्रतिशत रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए है. IPO के लिए Axis Capital Limited, Motilal Oswal Investment Advisors Limited, SBI Capital Markets Limited बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं. शेयरों की लिस्टिंग 15 सितंबर को हो सकती है.

बैंक के 50.8 लाख कस्टमर

मार्च 2022 के आखिर तक के आंकड़ों के अनुसार, इसकी 509 शाखाओं में से 369 तमिलनाडु में हैं और बैंक का 70 प्रतिशत बिजनेस, इसी राज्य से है. 509 शाखाओं में से 106 ग्रामीण, 247 अर्धशहरी, 80 शहरी और 76 मेट्रोपोलिटन हैं. बैंक के 50.8 लाख कस्टमर हैं. इसमें से लगभग 85 प्रतिशत यानी 41.8 लाख ग्राहक तमिलनाडु में हैं. बैंक की गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और दिल्ली में भी मौजूदगी है.

FY22 में 4656.44 करोड़ रुपये का रेवेन्यु

वित्त वर्ष 2021-22 में बैंक ने 4656.44 करोड़ रुपये का रेवेन्यु दर्ज किया था. नेट प्रॉफिट 821.9 करोड़ रुपये रहा था. इससे पहले के वित्त वर्ष यानी 2020-21 में रेवेन्यु 4253.4 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 603.33 करोड़ रुपये रहा था. वित्त वर्ष 2021-22 में बैंक का ग्रॉस NPA (Non-Performing Assets) 1.69 प्रतिशत रहा था. इससे पहले के वित्त वर्ष में यह 3.44 प्रतिशत रहा था. बैंक का नेट NPA भी कम होकर 0.95 प्रतिशत रह गया.