Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

विश्व कप में कमेंटेटर के रूप में नयी पारी का आगाज करेंगे सचिन तेंदुलकर

विश्व कप में कमेंटेटर के रूप में नयी पारी का आगाज करेंगे सचिन तेंदुलकर

Thursday May 30, 2019 , 2 min Read

sachin

सचिन तेंदुलकर




चैम्पियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर आईसीसी विश्व कप के दौरान टीवी कमेंटेटर के रूप में अपने कैरियर की नयी पारी का आगाज करेंगे। मास्टर ब्लास्टर इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच टूर्नामेंट के पहले मैच में कमेंट्री करते नजर आयेंगे। वह स्टार स्पोर्ट्स पर मैच से पहले शो में कमेंटेटरों की पैनल में होंगे । उनका अपना खास कार्यक्रम 'सचिन ओपंस अगेन' होगा ।


भारत के लिये छह विश्व कप खेल चुके 46 बरस के तेंदुलकर ने 2003 विश्व कप में 673 रन बनाये थे जो एक रिकार्ड है। तेंदुलकर ने विश्व कप के छह संस्करणों में 2,278 रन बनाए हैं। उन्होंने 2003 में 11 मैचों में विश्व कप में सर्वाधिक 673 रन बनाने का रिकॉर्ड भी बनाया था। सचिन तेंदुलकर ने 16 साल की उम्र में 1989 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। वे टेस्ट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। टेस्ट मैचों में उन्होंने 15,921 रन और एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 18,426 रन बनाए हैं।




सचिन तेंदुलकर पूरी दुनिया में ऐसे अकेले खिलाड़ी हैं जिनके नाम सभी इंटरनेशनल फॉर्मैट में 30,000 से अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है। उनके नाम टेस्ट में (51) और एकदिवसीय मैचों में (49) शतक लगाने का रिकॉर्ड है। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक बनाने वाले एकमात्र व्यक्ति हैं।


अपने प्रोग्राम 'सचिन ओपंस अगेन' में वे कई महान क्रिकेटरों के साथ बात करते हुए दिखेंगे। इसके पहले कई सारे भारतीय क्रिकेटर जैसे सौरव गांगुली, आकाश चोपड़ा और हरभजन सिंह कमेंट्री में अपना हाथ आजमा चुके हैं।


मोहम्मद कैफ, वीरेंद्र सहवाग और युवराज सिंह भी वर्ल्ड कप में कमेंट्री करने के लिए पहुंच चुके हैं। भारत को पहला मैच पांच जून को दक्षिण अफ्रीका से खेलना है।