शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 578 अंक चढ़कर बंद
पूरे दिन में सेंसेक्स ने 60105.79 का उच्च स्तर और 59556.91 का निचला स्तर छुआ.
घरेलू शेयर बाजारों (Stock Markets) में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन तेजी रही और BSE Sensex 578 अंक से अधिक के लाभ के साथ बंद हुआ. अमेरिकी और एशियाई बाजारों में चौतरफा लिवाली से बाजार को समर्थन मिला. कारोबारियों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों के पूंजी प्रवाह से भी तेजी को गति मिली. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 578.51 अंकों की तेजी के साथ 59719.74 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 964.56 तक चढ़ गया था. पूरे दिन में सेंसेक्स ने 60105.79 का उच्च स्तर और 59556.91 का निचला स्तर छुआ.
सेंसेक्स के तीस शेयरों में से सन फार्मा, डॉ. रेड्डीज, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, टाइटन, बजाज फिनसर्व, ICICI बैंक और एशियन पेंट्स प्रमुख रूप से लाभ में रहे. सबसे ज्यादा 4.71 प्रतिशत सन फार्मा का शेयर चढ़ा. सेंसेक्स पर लिस्टेड 30 कंपनियों में से 4 कंपनियों को छोड़ बाकी सभी के शेयरों में तेजी रही. नुकसान में रहने वाले शेयरों में नेस्ले इंडिया, पावरग्रिड, इन्फोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल हैं.
Nifty50 पर कौन से शेयर चमके
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 194 अंकों की तेजी के साथ 17816.25 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह एक समय 297.05 अंक तक चढ़ गया था. निफ्टी पर सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं. सबसे ज्यादा 3.44 प्रतिशत चढ़कर निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स बंद हुआ है. निफ्टी पर अपोलो हॉस्पिटल्स, सिप्ला, सन फार्मा, आयशर मोटर्स, इंडसइंड बैंक टॉप गेनर्स रहे. दूसरी ओर नेस्ले इंडिया, श्री सीमेंट, ग्रासिम, पावरग्रिड और इन्फोसिस टॉप लूजर्स रहे.
क्रॉम्पटन ग्रीव्स 5.7% उछला
इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड का शेयर बीएसई पर 5.65 प्रतिशत की बढ़त के साथ 415.05 रुपये पर बंद हुआ है. एनएसई पर यह 5.76 प्रतिशत की तेजी के साथ 415.65 रुपये पर बंद हुआ है. बीएसई के मुताबिक, कंपनी का मार्केट कैप 26386.46 करोड़ रुपये है.
फार्मा स्टॉक्स में अच्छी तेजी
शेयर बाजार में आज फार्मा कंपनियों के शेयरों में अच्छी तेजी दर्ज की गई. अपोलो हॉस्पिटल्स का शेयर बीएसई पर लगभग 6 प्रतिशत और एनएसई पर 5.78 उछलकर बंद हुए हैं. सन फार्मा का शेयर 4.71 प्रतिशत तक की तेजी के साथ बंद हुआ है. सिप्ला का शेयर भी 5.53 प्रतिशत तक की बढ़त के साथ बंद हुआ है.
वैश्विक बाजारों का कैसा रहा रुख
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्केई, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहे. यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख था. अमेरिकी बाजार सोमवार को लाभ में थे. शेयर बाजार में उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 312.31 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे.
रुपया 7 पैसे चढ़ा
अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों पर निर्णय से पहले मंगलवार को रुपया सात पैसे की बढ़त के साथ 79.74 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर पहुंच गया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 79.70 प्रति डॉलर पर खुलने के बाद 79.58 के दिन के उच्चस्तर तक गया. इसने 79.77 प्रति डॉलर का निचला स्तर भी छुआ. अंत में रुपया 7 पैसे की बढ़त के साथ 79.74 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. सोमवार को रुपया 79.81 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. छह मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 109.87 पर पहुंच गया.