3 साल का यह बच्चा है ‘फुटबॉल किंग’, इसके सामने मेसी और रोनाल्डो भी नज़र आते हैं फीके
3 साल के आरोन राफेल केरल में त्रिशूर के रहने वाले हैं। आरोन जिस तरह से फुटबॉल पर अपना कंट्रोल बनाए रखते हैं उनकी यह कला किसी को भी अचंभित कर सकती है।
फुटबॉल के साथ आसानी से करतब करता हुए एक तीन साल के बच्चे में आपको भविष्य का लिओनल मेसी या क्रिस्टीयानो रोनाल्डो नज़र आ सकता है।
3 साल के आरोन राफेल केरल में त्रिशूर के रहने वाले हैं। आरोन जिस तरह से फुटबॉल पर अपना कंट्रोल बनाए रखते हैं उनकी यह कला किसी को भी अचंभित कर सकती है।
आरोन ने इस खेल सीखने को शुरुआत अपने पिता से की थी और तब उनकी उम्र महज 10 महीने ही थी। आरोन के पिता थॉमस की मानें तो कई फुटबॉल क्लब आरोन की फुटबॉल स्किल्स पर लगातार नज़र बनाए हुए हैं।
शुरू हो चुकी है ट्रेनिंग
आरोन भले ही अभी 3 साल के हों लेकिन उनकी ट्रेनिंग बिल्कुल एक प्रोफेशनल फुटबॉलर की तरह ही है। वो अभी से ही बेहद कड़ी ट्रेनिंग से गुजर रहे हैं। आरोन के पिता के अनुसार आरोन रोजाना दो से तीन घंटे पास के ही एक मैदान में फुटबॉल की प्रैक्टिस करते हैं। गौरतलब है कि आरोन के पिता थॉमस भी फुटबॉल के खिलाड़ी रह चुके ह, इतना ही नहीं आरोन के दादा जी भी फुटबॉल खेला करते थे।
आरोन की इस कम उम्र को देखते हुए उनके पिता थॉमस ने उनकी ट्रेनिंग का ख्याल रखने का जिम्मा पूरी तरह से अपने ऊपर उठाया हुआ है। पिता के अनुसार आरोन जब 5 साल के हो जाएंगे तो उन्हे किसी अच्छी एकेडमी में ट्रेनिंग के लिए दाखिल करवाया जाएगा। फिलहाल आरोन अपनी मांसपेशियों को मजबूत करने के लिए वार्म-अप एक्सर्साइज़ भी करते हैं।
थॉमस अनुसार कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए आरोन फिलहाल मैदान पर ट्रेनिंग करने नहीं जा रहे हैं बल्कि वह अपनी बिल्डिंग कंपाउंड में ही फुटबॉल प्रैक्टिस कर रहे हैं। कोरोना वायरस महामारी के कंट्रोल में आते ही आरोन वापस मैदान पर अपनी प्रैक्टिस शुरू कर देंगे।
थॉमस का दावा है कि पूरे भारत में शायद ही कोई 3 साल का बच्चा इस हुनर के साथ फुटबॉल खेलता होग, इसी के साथ उनका कहना है कि वो आरोन को इसी तरह से आगे बढ़ते हुए देखना चाहते हैं और बतौर पैरेंट्स वो उनकी इस फुटबॉल यात्रा का हर तरह से समर्थन भी कर रहे हैं।
देखते हैं अंतर्राष्ट्रीय लीग
आरोन अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल मैच देखने के बड़े शौकीन हैं और वो अभी से टीवी पर चैंपियन्स लीग और आईएसएल समेत अन्य अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल लीग देखते हैं। आरोन के फुटबॉल शॉट इतने परफेक्ट हैं कि आप उन्हे देखते रह जाएंगे। आरोन आसानी से 20 फीट की दूरी से फुटबॉल को एक निश्चित स्पॉट पर हिट करवा सकते हैं।
आरोन आमतौर पर 7 नंबर जर्सी पहने हुए नज़र आते हैं। आरोन को ट्रेनिंग करते हुए और खेलते हुए देखने भर से फुटबॉल को लेकर उनका बेजोड़ पैशन एकदम साफ नज़र आता है। 3 साल के आरोन मेसी और रोनाल्डो जैसे दिग्गज अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के फैन हैं, इतना ही नहीं आरोन के पास तमाम अंतर्राष्ट्रीय टीमों की प्रतीकात्मक जर्सी भी है।
गौरतलब है कि थॉमस ने आरोन के फुटबॉल खेलते हुए वीडियो इंस्टाग्राम पर भी डालने शुरू किए थे जिसके बाद ब्राज़ील और अमेरिका जैसे देशों से भी लोग आरोन के इस हुनर को देखते हुए उनका समर्थन कर रहे हैं।