फैशन सेंस बना अभिषेक के करियर का टर्निंग प्वॉइंट
करियर के क्षेत्र में भी कुल मिलाकर जुनून ही परवान चढ़ता है, जिसकी बिंदास मिसाल बन चुके हैं यमुना नगर (हरियाणा) के अभिषेक गर्ग। आज उनके कमाल के फैशनेबल ड्रेस सेंस पर दुनिया भर की गारमेंट कंपनियां उनके हर फोटो शूट पर 25 हजार रुपए देने के लिए लाइन लगाए रहती हैं।
यमुना नगर (हरियाणा) के अभिषेक गर्ग को अपने जिस फैशनेबल ड्रेस सेंस के कारण लगभग पांच वर्ष पहले लंदन के एक नाइट क्लब में जाने से रोक दिया गया था, अपने हुनर और जुनून के चलते उनके उसी फैशन सेंस ने उनको उसी क्लब का प्रमोटर बना दिया है। उन्होंने अपने उसी फैशन सेंस को अपना करियर बना लिया। दरअसल, वर्ष 2013 में अभिषेक एमबीए की पढ़ाई करने के लिए लंदन गए थे। 2014 में वह एक दिन जीन्स और टीशर्ट पहनकर अपने दोस्तों के साथ घूमने-फिरने के लिए लंदन नाइट क्लब पहुंच गए। उनके ड्रेस सेंस पर नौक-भौह नचाते हुए उन्हे क्लब में जाने से रोक दिया गया। इस पर अभिषेक को आश्चर्य हुआ क्योंकि उन्हे अपने फैशन सेंस पर अक्सर गर्व होता था। उस वाकये के बाद अभिषेक ने तय किया कि वह अब फैशन को ही अपना करियर बनाएंगे।
उसके बाद अभिषेक अब योजनाबद्ध तरीके से अलग-अलग रंग-ढंग के ड्रेस पहनकर इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो पोस्ट करने लगे। धीरे-धीरे बड़ी संख्या में लोग उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने लगे। उनके फॉलोअर्स की संख्या बढ़कर सवा लाख से ज्यादा हो गई। अपने यूनिक आइडिया के लिए इंस्टाग्राम कंपनी की ओर से भी अभिषेक गर्ग को 'ब्लू टेक' अवॉर्ड मिल चुका है। यह अवार्ड इंस्टाग्राम की हस्तियों को वैरिफाई करता है। इस बीच नाइट क्लब प्रबंधन को भी पूरा माजरा समझते हुए अपनी चूक का एहसास हो गया। आखिरकार, एक दिन लंदन के जिस नाइट क्लब ने उनको एंट्री देने से मना कर दिया था, उसी ने उनको क्लब का प्रमोटर नियुक्त कर लिया है। अभिषेक का कहना है कि युवाओं को आज सोशल मीडिया का शौकिया इस्तेमाल करने के बजाए करियर बनाने में करना चाहिए।
इतना ही नहीं, अभिषेक तो अब इससे भी शानदार उड़ान पर निकल पड़े हैं। उनकी लोकप्रियता कुछ इस कदर परवान चढ़ी है कि आज बड़ी-बड़ी गारमेंट कंपनियां उनके सामने लाइन लगाए खड़ी रहती हैं कि वे उनके ब्रान्ड के कपड़े पहन कर उनके कपड़ों की फोटुओं की नुमायश करें। ऐसी एक-एक फोटो पोस्ट करने पर अब कंपनियां उनको 25-25 हजार रुपए पेमेंट करती हैं। यही तो है आज का यंगिस्तान। शुरुआत में मात्र पांच-सात हजार रुपए मिल जाते थे। तब शुरू में उनके इंस्टाग्राम पर भी रोजाना कुछ न कुछ लोग साझा हो ही जाते थे, लेकिन आज उनकी आंधी चल रही है।
उनका नेम-फेम देखकर गारमेंट कंपनियां चाहती हैं कि कम से कम एक बार जरूर अभिषेक उनकी ब्रान्ड का कपड़ा पहन लें। इंस्टाग्राम पर उनकी फोटो पोस्ट होते ही धड़ाधड़ लाइक मिलने लगते हैं। दरअसल, अभिषेक गर्ग को ऐसे फैंशन सेंस की प्रेरणा बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर से मिली है। वह शाहिद के इतने दीवाने हैं कि उनसे मुलाकात भी कर चुके हैं। इसी जान-पहचान में अभिषेक को शाहिद कपूर की एक फिल्म 'शानदार' में छोटा सा रोल भी मिल चुका है।
जिन दिनो अभिषेक को लंदन के नाइट क्लब में एंट्री नहीं मिली थी, वह अपना कोर्स पूरा करने के बाद इंडिया लौट आए थे और यमुनानगर में अपने परिवार का 'भगवती प्लाइवुड' कारोबार संभालने लगे थे, साथ ही इंस्टाग्राम पर भी लगातार सक्रिय रहने लगे। उनके इंस्टाग्राम पर शादी समारोह से लेकर दूल्हा-दुल्हन तक के मैसेज फैशन, लाइफस्टाइल के संबंध में आने लगे।
अभिषेक बताते हैं कि वह कंपनियों के पास नहीं जाते, बल्कि अब कंपनियों के ऑफर उनके पास आते हैं। इन कंपनियों के कपड़े पहनकर वह सिर्फ पोस्ट करते हैं। उनका इंस्टाग्राम पर 'डैपरली टेम्ड' के नाम से पेज है। अब तक वह पूमा शूज, शॉपर्स स्टॉप, डेनियल वेलिंगटन, गैटस स्बाई हेयर जैल, जैसे बड़े ब्रांड के लिए मार्केटिंग कर चुके हैं। कंपनियां उनको अपने ब्रांड के कपड़े भेजती हैं और वह अपनी पत्नी के साथ उन कपड़ों को पहनकर शूटिंग करते हैं।