Brands
YSTV
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Yourstory
search

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

Videos

ADVERTISEMENT
Advertise with us

एलन मस्क से पहले Twitter में थे 7500 इम्पलॉयी, छंटनी के बाद अब 2000 से भी कम!

एलन मस्क के Twitter की कमान संभालते हुई कर्मचारियों की छंटनी का सिलसिला शुरू हो गया, जो अब तक थमने का नाम नहीं ले रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मस्क अब तक कंपनी से लगभग 5000 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा चुके हैं.

एलन मस्क से पहले Twitter में थे 7500 इम्पलॉयी, छंटनी के बाद अब 2000 से भी कम!

Thursday January 19, 2023 , 3 min Read

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) के एलन मस्क (Elon Musk) के हाथों में जाने से पहले कंपनी में लगभग 7,500 कर्मचारी थे. साल 2007 में कंपनी की स्थापना हुई थी और जनवरी, 2008 में इसके महज 8 कर्मचारी थे. दिसंबर, 2013 में यह आंकड़ा बढ़कर 2,712 हो गया. दिसंबर, 2020 में कर्मचारियों की संख्या पांच हजार के आंकड़े को पार करते हुए 5,500 हो गई. एक साल में ताबड़तोड़ हायरिंग हुई और दिसंबर 2021 में कंपनी में कुल 7,500 कर्मचारी काम कर रहे थे. ये आंकड़े statista से लिए गए हैं.

Statistic: Number of Twitter employees from 2008 to 2021 | Statista
Find more statistics at Statista

फिर एंट्री होती है एलन मस्क की. Tesla के सीईओ एलन मस्क ने पहली बार 25 अप्रैल, 2022 को 44 अरब डॉलर में इसे खरीदने की बात की. काफी लंबे वक्त तक हाईवॉल्टेज ड्रामा चला और आखिरकार ये मस्क की झोली में आ गई.

एलन मस्क के Twitter की कमान संभालते ही कर्मचारियों की छंटनी का सिलसिला शुरू हो गया, जो अब तक थमने का नाम नहीं ले रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मस्क अब तक कंपनी से लगभग 5000 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा चुके हैं.

अब, Twitter में एक बार फिर से छंटनी का दौर शुरू हो सकता है. अगले कुछ हफ्तों में सोशल मीडिया साइट की प्रोडक्ट डिवीजन से लगभग 50 कर्मचारियों को निकालने की योजना है. न्यूज साइट Insider ने कंपनी से जुड़े दो लोगों के हवाले से इसकी जानकारी दी है. हालांकि, समझा जाता है कि छह हफ्ते पहले कंपनी के मालिक एलन मस्क ने स्टाफ से कहा कि आगे कोई छंटनी नहीं की जाएगी. रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अपनी वर्कफोर्स को 2,000 से कम कर सकती है. रॉयटर्स के अनुरोध पर Twitter की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है.

वहीं दूसरी ओर एक रिपोर्ट के अनुसार, ट्विटर के रेवेन्यू में घाटा हुआ है. साल दर साल ट्विटर का ​रेवेन्यू 40 फीसदी कम हुआ है.

मस्क ने नवंबर में कहा था कि विज्ञापनदाताओं के बाहर होने के कारण ट्विटर को "राजस्व में भारी गिरावट" का सामना करना पड़ रहा है.

चौथी तिमाही के लिए ट्विटर का राजस्व लगभग 35% गिरकर 1.025 बिलियन डॉलर हो गया. एक शीर्ष विज्ञापन एक्जिक्यूटिव ने कर्मचारियों की बैठक में बताया.

लगभग एक सप्ताह पहले ही खबर आई थी कि ट्विटर ने अपने सिंगापुर के ऑफिस में काम करने वाले कार्मचारियों से अपने-अपने डेस्क और ऑफिस स्पेस को खाली करने के लिए कहा है.

कर्मचारियों की छंटनी के बाद, सैन फ्रांसिस्को स्थित ट्विटर के मुख्यालय में पिछले दिनों ट्विटर से जुड़ी सैकड़ों चीजों की नीलामी हो रही थी. उस नीलामी में ट्विटर वाली चिड़िया 100,00 लाख डॉलर में नीलाम हुई है. भारतीय रुपए में गणना करें तो करीब 82 लाख रुपए.

यह भी पढ़ें
नीलामी में 100,000 डॉलर में बिकी ट्विटर वाली चिडि़या