क्या है UPI 123PAY? बिना इंटरनेट कैसे होता है डिजिटल ट्रांजेक्शन
फीचर फोन यूजर्स के UPI सुविधा से वंचित रह जाने को देखते हुए इस साल की शुरुआत में RBI ने NPCI के साथ मिलकर UPI 123Pay को लॉन्च किया.
इंस्टैंट रियल टाइम और सिक्योर डिजिटल ट्रांजेक्शन के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI को विकसित किया. UPI यानी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस. लेकिन UPI लेनदेन करने के लिए कम से कम एक स्मार्टफोन और एक एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता है. इसने UPI लेनदेन को केवल स्मार्टफोन यूजर्स तक सीमित कर दिया. फीचर फोन यूजर्स के UPI सुविधा से वंचित रह जाने को देखते हुए इस साल की शुरुआत में RBI ने NPCI के साथ मिलकर UPI 123Pay को लॉन्च किया. देश में फीचर फोन यूजर्स की संख्या 40 करोड़ से ज्यादा है.
UPI 123Pay भी तत्काल भुगतान प्रणाली है. इसकी मदद से यूजर्स बिना इंटरनेट कनेक्शन के UPI लेनदेन कर सकते हैं. यह सुविधा कई भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है और कोई अतिरिक्त फीस या चार्ज नहीं है. इसकी मदद से स्मार्टफोन और फीचर फोन यूजर दोनों आसानी से डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं. UPI 123Pay के माध्यम से ट्रांजेक्शंस 4 तरीकों- IVR कॉल, मिस्ड कॉल, साउंड बेस्ड टेक्नोलॉजी और OEM (Original Equipment Manufacturer) द्वारा इंप्लीमेंटेड फंक्शनैलिटी के जरिए किए जा सकते हैं. पहली बार UPI 123Pay इस्तेमाल करने वालों को पहले सर्विस क तहत रजिस्टर होना होगा. आइए जानते हैं चारों तरीकों की मदद से फीचर फोन यूजर कैसे UPI 123Pay से ट्रांजेक्शन कर सकता है...
पहला तरीका: IVR नंबर डायल कर
रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस
- फीचर फोन से IVR नंबर 08045163666, 08045163581 और 6366200200 पर कॉल करनी होगी. जैसे ही कॉल पर आगे बढ़ते हैं, पहली बार सर्विस इस्तेमाल करने वालों की प्रोफाइल क्रिएट हो जाती है.
- अकाउंट एक्टिविटी लिस्ट करने के लिए बैंक का नाम मेंशन करना होगा.
- इसके बाद यूजर को एक UPI आईडी असाइन की जाएगी.
- डेबिट कार्ड डिटेल्स और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी की मदद से UPI पिन सेट करना होगा.
- अब पैसा भेजने और पाने के लिए एक UPI नंबर क्रिएट करना होगा. इसके बाद रजिस्ट्रेशन हो जाएगा.
ट्रांजेक्शन प्रॉसेस
- निर्धारित IVR नंबर पर कॉल करें.
- इसके बाद यूजर के सामने कई विकल्प आएंगे. जैसे कि मनी ट्रांसफर, एलपीजी गैस रीफिल, फास्टैग रिचार्ज, मोबाइल रिचार्ज, ईएमआई रिपेमेंट, बैलेंस चेक आदि.
- हर सर्विस के लिए एक नंबर की निर्धारित की गई है. जो सर्विस चुननी है, उससे संबंधित नंबर की को दबाना होगा. उदाहरण के लिए मनी ट्रांसफर के लिए 1 दबाना होगा, बैलेंस चेक के लिए 2 दबाना होगा.
- अगर मनी ट्रांसफर विकल्प चुना है, तो उस व्यक्ति का कॉन्टैक्ट लिस्ट में से चयन करना होगा जिसे पैसे भेजने हैं.
- इसके बाद भेजी जाने वाली धनराशि और UPI पिन डालना होगा.
- इसके बाद पेमेंट हो जाएगा.
- इसी तरह मर्चेंट को भी पेमेंट किया जा सकता है.
दूसरा तरीका: मिस्ड कॉल
मिस्ड कॉल सर्विस के तहत फर्स्ट टाइम यूजर को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए पहले पोस्टल पिन कोड डालना होगा. उसके बाद अपनी पसंद की भाषा चुननी होगी. इसके बाद अपनी पसंद का नाम, बैंक का नाम बोलना होगा. फिर 6 डिजिट का डेबिट कार्ड नंबर, डेबिट कार्ड एक्सपायरी मंथ व वर्ष, डेबिट कार्ड पिन, बैंक ओटीपी, नया UPI पिन डालना होगा. इसके बाद एक बार फिर UPI पिन डालकर कन्फर्म करना होगा.
मर्चेंट को ट्रांजेक्शन की प्रॉसेस
बिलिंग के वक्त मर्चेंट, कस्टमर के मोबाइल नंबर, अमाउंट और बिल अमाउंट से एक टोकन क्रिएट करेगा. यूजर को मिस्ड कॉल मर्चेंट के यहां डिस्प्लेड नंबर पर देनी होगी. इसके बाद यूजर को एक कॉल रिसीव होगी और उसे UPI पिन डालकर ट्रांजेक्शन को ऑथेंटिकेट करना होगा और उसके बाद ट्रांजेक्शन पूरा होगा.
तीसरा तरीका: OEM द्वारा इंप्लीमेंटेड फंक्शनैलिटी
गपशप ने एयरटेल पेमेंट्स बैंक के साथ मिलकर एक UPI ऐप विकसित किया है, जो फीचर फोन पर काम करता है. फिलहाल यह 'स्कैन एंड पे' फीचर को छोड़कर UPI के अधिकांश फंक्शंस की पेशकश कर रहा है. इसकी मदद से ट्रांजेक्शन करने के लिए-
- गपशप UPI ऐप पर फोन नंबर डालना होगा.
- इसके बाद अपना बैंक, अकाउंट नंबर सिलेक्ट करना होगा.
- अब मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को डालकर UPI पिन सेट करना होगा.
- इसके बाद UPI आईडी क्रिएट होगी और फिर पेमेंट किया जा सकेगा.
चौथा तरीका: साउंड बेस्ड टेक्नोलॉजी की मदद से
रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस
- IVR नंबर डायल करें.
- जैसे ही कॉल पर आगे बढ़ते हैं, पहली बार सर्विस इस्तेमाल करने वालों की प्रोफाइल क्रिएट हो जाती है.
- अकाउंट एक्टिविटी लिस्ट करने के लिए बैंक का नाम मेंशन करना होगा.
- इसके बाद यूजर को एक UPI आईडी असाइन की जाएगी.
- डेबिट कार्ड डिटेल्स और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी की मदद से UPI पिन सेट करना होगा.
- अब पैसा भेजने और पाने के लिए एक UPI नंबर क्रिएट करें. इसके बाद रजिस्ट्रेशन हो जाएगा.
ट्रांजेक्शन प्रॉसेस
- IVR नंबर 6366200200 पर कॉल करें.
- मर्चेंट को भुगतान करने का विकल्प चुनें.
- रिटेल पॉड (POD) पर फोन टैप करें और यूनीक टोन सुनाई देने के बाद '#' (हैशटैग) दबाएं.
- भुगतान किया जाने वाला अमाउंट डालें.
- इसके बाद IVR कॉल पर कस्टमर से एमपिन/UPI पिन डालने को कहा जाएगा.
- इसके बाद ट्रांजेक्शन रिस्पॉन्स चला जाएगा और यूजर को IVR कॉल से कन्फर्मेशन प्राप्त होगा.
क्या है UPI Lite सर्विस? बिना पिन और बिना इंटरनेट के कैसे होगा डिजिटल पेमेंट