Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Youtstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

YSTV

ADVERTISEMENT
Advertise with us

इंटीरियर डिजाइनिंग के क्षेत्र में अपने काम से खास प्रभाव छोड़ रही हैं ये 5 महिला डिजाइनर

इंटीरियर डिजाइनिंग के क्षेत्र में अपने काम से खास प्रभाव छोड़ रही हैं ये 5 महिला डिजाइनर

Friday September 27, 2019 , 6 min Read

आर्किटेक्ट और इंटीरियर डिजाइनर किसी खास जगह को उसका असली मतलब देने के लिए उसे आकार देते हैं और डिजाइन करते हैं। तेजी से बदलते लाइफस्टाइल ट्रेंड्स और पर्यावरण संबंधी चिंताओं के साथ, ये इंडस्ट्री इनोवेटिव और क्रिएटिव सलूशन्स का घर बन चुकी है।


नेशनल डिजाइन कंपटीटिवनेस पावर (NDCP) 2008 की रिपोर्ट के अनुसार, भारत अपनी डिजाइन क्षमताओं के लिए दुनिया भर में 15वें स्थान पर है। इसके अलावा भारत राष्ट्रीय डिजाइन नीति को अपनाने वाले कुछ देशों में से एक है। भारतीय डिजाइन उद्योग अभी परिपक्वता अवस्था में है। सीआईआई के अनुसार, डिजाइन कंपनियों और डिजाइन शिक्षा दोनों में तेजी आई है।


k


शहरी डिजाइन देश में काफी लोकप्रियता हासिल कर रही है। ऐसे में हम आपको उन 5 महिला डिजाइनरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सौंदर्यशास्त्र, डिजाइन और रचनात्मकता की अपनी मजबूत भावना के साथ इस इंडस्ट्री में खासा प्रभाव छोड़ रही हैं। 

अनुराधा अग्रवाल

डिजाइन इंडस्ट्री में 12 वर्षों के अनुभव के बाद अनुराधा अग्रवाल ने 2016 में ऑलिव्स क्रे (Olives Cre) शुरू किया। ऑलिव्स क्रे तीन डिस्टिंक्ट स्टाइल में माहिर है - क्लासिकल, कंटेंपरेरी और फ्यूजन। कई बड़े स्टार उनके क्लाइंट हैं जो इस बात का सबूत है कि अनुराधा ने एक प्रमुख ब्रांड तैयार किया है। अनुराधा ने क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के लिए वडोदरा में एक शानदार पेंटहाउस डिजाइन किया है। इसके अलावा उन्होंने पॉलिटीशियन वारिस पठान के मुंबई अपार्टमेंट के को भी डिजाइन किया है। दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट अनुराधा का कहना है कि इंडस्ट्री में खुद के लिए एक जगह बनाना उनकी सबसे बड़ी चुनौती और उपलब्धि थी।


नई दिल्ली अनुराधा के डिजाइन स्टूडियो में 75 लोगों की एक टीम है जिनमें से अधिकांश महिलाएं हैं। डिजाइन स्टूडियो की अपनी खुद की फर्नीचर, लाइट्स और आर्टीफैक्ट्स यानी कलाकृतियों की एक शानदार रेंज है। उन्होंने वंदे मातरम कर्मा अवार्ड्स 2018 में सर्वश्रेष्ठ इंटीरियर डिजाइनर अवार्ड और इंटीरियर डिजाइन के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सोसाइटी एक्सीलेंस अवार्ड 2018 जैसे कई पुरस्कार जीते हैं। ऑलिव्स क्रे को एक वैश्विक ब्रांड बनाने के उद्देश्य से, उन्होंने हाल ही में दुबई में एक ऑफिस स्थापित किया है।

सानिया कांतवाला

सानिया कांतवाला, एक युवा इंटीरियर डिजाइनर हैं। उनका ब्रांड सानिया कांतवाला डिजाइन, मुंबई स्थित एक न्यू एज इंटीरियर डिजाइन स्टूडियो है। 2014 में स्थापित, सानिया अब तक 45 से अधिक प्रोजेक्ट्स को कंपलीट कर चुकी हैं। उनके पास हॉस्पिटैलिटी, कॉमर्शियल, रेजिडेंशियल और रिटेल स्पेसेस में प्रोजेक्ट्स के साथ एक शानदार पोर्टफोलियो है।


बेहद कम समय में, सानिया ने इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है। उनके काम में नए के साथ पुराने का मिश्रण दिखता है। उन्होंने डीवाई पाटिल और आदित्य ठाकरे जैसे फेमस नामों के लिए स्पेस डिजाइन किए हैं, और बुटीक होटल और हाई-एंड रिटेल स्टोरों के लिए क्रिएटिव सलूशन प्रदान करने पर काम किया है। सस्टेनेबिलिटी में दृढ़ता से विश्वास करते हुए, उन्होंने द बार टर्मिनल रेस्टोरेंट को भी डिजाइन किया है जो 95 प्रतिशत रिसाइकल्ड रेस्तरां है।


सानिया को इंटीरियर डिजाइन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए 2018 में फेमिना वूमन सुपर-अचीवर्स अवार्ड्स से सम्मानित किया गया। वह अब न्यूयॉर्क के अपर वेस्ट साइड और दुबई में प्रोजेक्ट्स के साथ अपने व्यापार को वैश्विक ले जा रही हैं।





रोहिना आनंद-खैरा

रोहिना आनंद खैरा ने 2009 में अपने पिता की एक्सपोर्ट फैक्ट्री, अजय आनंद लिविंग को टेकओवर किया और एए लिविंग के रूप में इसे रीब्रांड किया। उन्होंने अब कंपनी को एक ग्लोबल इंटीरियर डेकोर और लाइफ स्टाइल ब्रांड में बदल दिया है।


2009 में लीड्स यूनिवर्सिटी से वोवेन टेस्टाइल (Woven Textiles) में ग्रेजुएट होने के बाद, उन्होंने एक्सक्लूसिव डेकोर डिजाइन, ब्रांडिंग और विजुअल मर्चेंडाइजिंग पर ध्यान केंद्रित करके एक्सपोर्ट फैक्टरी शोरूम को एक हाई-एंड बुटीक ब्रांड में बदल दिया।


मुंबई में स्थित, AA लिविंग के ग्राहकों में सैफ अली खान, करीना कपूर खान, जैकलीन फर्नांडीज, शाहिद कपूर, और अनुष्का शर्मा जैसी प्रमुख हस्तियां शामिल हैं। उनकी कंपनी पूरे भारत में ग्राहकों के लिए एक ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म भी चलाती है।


रोहिना के काम को एलीट मैगजीन "वूमन ऑफ द ईयर 2019" जैसे कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया है, जो कि 35 सबसे सम्मानित और प्रभावशाली महिला अचीवर्स और उद्यमियों में से एक है। इसके अलावा उन्हें 2015 और 2016 में Kidsstopress.com बेस्ट किड्स डेकोर स्टोर अवार्ड से भी सम्मानित किया गया।


लाइफस्टाइल के लिए अपने जुनून के साथ, वह इंटीरियर डिजाइन इंडस्ट्री में लेटेस्ट डिजाइन और लाइफस्टाइल ट्रेंड्स पर ब्लॉग भी लिखती हैं। इसके अलावा उनके इंस्टाग्राम पर 90,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं जिन्हें वे अपने काम के बारे में रोचक जानकारी देकर अपडेट करती रहती हैं।





पूजा बिहानी

पूजा बिहानी को 15 साल की उम्र से ही यकीन था कि वास्तुकला अर्थात आर्कीटेक्चर उनका जुनून है। कोल्हापुर के कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर से ग्रेुजुएट करने के बाद, बिहानी ने 1999 में आरटेज (Aarteg) के सुनील तेनवाला के साथ एक डिजाइनर के रूप में अपना करियर शुरू किया। 2006 में, उन्होंने अपना स्वयं का प्रैक्टिस स्पेसेस और डिजाइन शुरू किया।


कोलकाता में रह रहीं पूजा के पास रेजिडेंशियल, कॉमर्शियल और लाइफस्टाइल प्रोजेक्ट्स के साथ एक शानदार पोर्टफोलियो है। 'लगातार इनोवेट' के अपने डिजाइन मंत्रा के साथ, पूजा ने मुंबई, पुणे और बेंगलुरु जैसे शहरों में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। लेकिन पूजा अपने काम के लिए प्रेरणा का स्रोत होने का श्रेय कोलकाता को देती हैं। उन्होंने कोलकाता में पोद्दार परिवार के लिए फेमस कॉपर-टोंड डुप्लेक्स अपार्टमेंट जैसे कई शानदार स्पेस डिजाइन किए हैं, इसके अलावा बेलगडिया पैलेस को एक बुटीक होटल में बहाल किया है। उन्होंने ईएसपीएन, स्टार स्पोर्ट्स, काबरा हाउस के लिए कॉर्पोरेट ऑफिस भी डिजाइन किए हैं और द फैक्ट्री आउटलेट, टिफिन, पिटर प्लाटर, जूस स्पा एंड सैलून और ट्री ऑफ लाइफ के लिए लाइफस्टाइल डेकोर वर्क भी किया है।

अखिला श्रीनिवास

अखिला श्रीनिवास एक प्रशिक्षित आर्कीटेक्ट और अर्बन डिजाइनर हैं। उन्होंने बेंगलुरु में आरवी कॉलेज और न्यूयॉर्क में कोलंबिया यूनिवर्सिटी से डिग्री हासिल की है। वह आर्टिस्ट, शेफ, म्यूजिशियन, स्टूडेंट्स और फिटनेस के प्रति उत्साही लोगों के क्रिएटिव माइंड्स को प्रभावित करने के लिए एक कंटेंपररी अर्बन स्पेस बनाना चाहती थीं वो भी सभी एक ही प्लेस पर। और इसीलिए उसने 'द कोर्टयार्ड’ डिजाइन किया। 'द कोर्टयार्ड’ एक संस्कृति, समुदाय और रचनात्मकता से भरी जगह है। एम9 डिजाइन स्टूडियो के साथ, अखिला ने इसे पुरानी दुनिया का आकर्षण देने के लिए क्लासिकल साउथ-इंडियन आर्कीटेक्चर और शानदार स्टाइल्स का उपयोग किया।


अपने विशाल खुले स्पेस के साथ बेंगलुरु के शांति नगर में स्थित द कोर्टयार्ड लोगों को एक बेहतर अनुभव प्रदान करता है। यह कैफे काम करने वाले लोगों के लिए लंच, कैजुअल डिनर या किसी भी समय लोगों को डाइनिंग की सुविधा देता है।