कोविड-19 स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को नि:शुल्क जांच, उपचार मुहैया कराएगा AIIA
आयुष मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि दौरे के दौरान मंत्री ने घोषणा की थी कि यह स्वास्थ्य केंद्र सभी मरीजों को निशुल्क जांच और उपचार मुहैया कराएगा ।
नयी दिल्ली, आयुष मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए) ने अपने कोविड-19 स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों की निशुल्क जांच और इलाज सेवा मुहैया कराना शुरू कर दिया है।
आयुष मंत्री श्रीपद यसो नायक ने कोविड-19 के मरीजों के उपचार को लेकर इंतजाम की समीक्षा के लिए 28 जुलाई को केंद्र का दौरा किया था ।
आयुष मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि दौरे के दौरान मंत्री ने घोषणा की थी कि यह स्वास्थ्य केंद्र सभी मरीजों को निशुल्क जांच और उपचार मुहैया कराएगा ।
उन्होंने वेंटिलेटर सुविधा और आईसीयू के लिए सभी मानक प्रावधानों से युक्त केंद्र की गहन देखभाल इकाई का भी उद्घाटन किया था ।
दिल्ली सरकार ने कोविड-19 के जांच केंद्र (आरटी-पीसीआर और रैपिड एंटीजन जांच) के तौर पर भी एआईआईए को चिन्हित किया था। कोरोना वायरस से जुड़े सवालों के लिए एआईआईए में कोविड कॉल सेंटर भी बनाया गया है। आयुष मंत्रालय के अंतर्गत यह संस्थान स्वास्थ्य देखभाल और अनुसंधान केंद्र है।
मंत्रालय के निर्देश के तहत दिल्ली पुलिस के 80,000 कर्मियों की प्रतिरक्षा बेहतर करने के लिए उन्हें ‘आयुरक्षा’ किट भी दिए जा रहे हैं ।
मंत्रालय ने कहा,
‘‘कोविड-19 के अग्रणी योद्धा होने के नाते दिल्ली पुलिस को इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आयुरक्षा किट भी दिए जा रहे हैं। आयुरक्षा किट में संशमनी वटी (गिलोय से तैयार), आयुष काढा और नाक में प्रयोग के लिए अणु तेल भी दिए जा रहे हैं।’’
मंत्रालय ने कहा, ‘‘दो चरणों में 1,58,454 आयुरक्षा किट वितरित किए गए हैं।’’
पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन ऑफ इंडिया (पीएचएफआई) की मदद से दिल्ली पुलिस के कर्मियों की प्रतिक्रिया का विश्लेषण किया जा रहा है।