बिल गेट्स ने दान किए 16 अरब रुपये, जानें घटकर कितनी रह गई नेटवर्थ
बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन को दुनिया के टॉप-10 अमीरों में शामिल बिल गेट्स और उनकी पूर्व पत्नी मेलिंडा फ्रेंच गेट्स चलाते हैं. यह डोनेशन बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन को 2026 तक अपने वार्षिक भुगतान को 50 फीसदी बढ़ाकर 9 बिलियन डॉलर (7 खरब रुपये) करने में मदद करेगा.
माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने दुनिया के सबसे बड़े निजी चैरिटेबल फाउंडेशन ‘बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन’ को अपनी संपत्ति का 20 बिलियन डॉलर (करीब 16 खरब रुपये) दान कर दिया है. बिल गेट्स ने अपने पर्सनल ब्लॉग पर एक पोस्ट करके बुधवार को इसकी जानकारी दी.
बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन को दुनिया के टॉप-10 अमीरों में शामिल बिल गेट्स और उनकी पूर्व पत्नी मेलिंडा फ्रेंच गेट्स चलाते हैं.
यह डोनेशन बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन को 2026 तक अपने वार्षिक भुगतान को 50 फीसदी बढ़ाकर 9 बिलियन डॉलर (7 खरब रुपये) करने में मदद करेगा.
कोविड-19 महामारी, यूक्रेन में युद्ध और जलवायु परिवर्तन सहित अन्य का उल्लेख करते हुए गेट्स ने कहा कि हमारे समय के सबसे बड़े संकटों के लिए हम सभी को और अधिक करने की आवश्यकता है.
उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई सहित संकटों के जटिल प्रभावों ने स्वास्थ्य, शिक्षा, लैंगिक समानता और गरीबी उन्मूलन के मुख्य फोकस क्षेत्रों में अधिक निवेश करने की आवश्यकता को बढ़ा दिया है.
गेट्स ने बताया कि पिछले 20 वर्षों में 5 साल से पहले मरने वाले बच्चों की संख्या आधी रह गई, जो प्रति वर्ष 1.2 करोड़ से घटकर 60 लाख प्रति वर्ष हो गई. अत्यधिक गरीबी में रहने वाले लोगों की संख्या भी आधी रह गया है. पहले से कहीं अधिक बच्चों ने स्कूल में दाखिला लिया. एचआईवी, टीबी और मलेरिया जैसी घातक बीमारियां कम होने लगीं, क्योंकि इन बीमारियों से मरने वालों की संख्या में गिरावट जारी है.
गेट्स ने इसे इथोयिपिया से लेकर घाना तक की सरकारों, निजी क्षेत्र, गैर-लाभकारी संस्थाओं और परोपकारी लोगों का प्रयास बताया और उनका शुक्रिया अदा किया.
बता दें कि, बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन साल 2000 में शुरू होने वाला चैरिटेबल ट्रस्ट है. इस डोनेशन के साथ ही फाउंडेशन को मिलने वाला डोनेशन 70 बिलियन डॉलर (करीब 56 खरब रुपये) पहुंच गया है. पिछले महीने ही वारेन बफेट ने फाउंडेशन को 3.1 बिलियन डॉलर (करीब 2.5 खरब रुपये) का डोनेशन दिया था.
बिल गेट्स दुनिया के टॉप-4 अमीर हैं और इस दान के साथ ही उनकी कुल संपत्ति घटकर 113 बिलियन डॉलर (90 खरब रुपये) है. उनसे ऊपर क्रमश: एलन मस्क 217 बिलियन डॉलर (173 खरब रुपये), जेफ बेजोस 134 बिलियन डॉलर (107 खरब रुपये) और बर्नार्ड अर्नाल्ट 127 बिलियन डॉलर (101 खरब रुपये) हैं.