कोविड की वैक्सीन को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दी एक अच्छी खबर
इस साल के अंत तक आ सकती है कोरोना की वैक्सीन: WHO
WHO प्रमुख टेड्रोस एडनॉम गेब्रियेसस का कहना है कि इस साल के अंत तक एक सुरक्षित और कारगर कोरोना वैक्सीन तैयार हो सकती है।
दुनिया भर में कोरोना वायरस की वैक्सीन के लेट स्टेज के ट्रायल जारी हैं। इस बीच कोविड की वैक्सीन को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी एक अच्छी खबर दी है। WHO प्रमुख टेड्रोस एडनॉम गेब्रियेसस का कहना है कि इस साल के अंत तक एक सुरक्षित और कारगर कोरोना वैक्सीन तैयार हो सकती है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन प्रमुख ने दुनिया भर के सभी नेताओं से कोरोना वैक्सीन का समान वितरण सुनिश्चित कराने को भी कहा है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के कार्यकारी बोर्ड की बैठक में टेड्रोस ने कहा,
"हमें कोरोना वैक्सीन की जरूरत है। उम्मीद है कि इस साल के अंत तक हमारे पास कोरोना की प्रभावी वैक्सीन आ जाएगी। हमें एक-दूसरे की जरूरत है, हमें एकजुटता की जरूरत है और हमें वायरस से लड़ने के लिए अपनी पूरी ऊर्जा का सही इस्तेमाल करने की जरूरत है।"
विश्व स्वास्थ्य संगठन की अगुवाई वाली कोवैक्स ग्लोबल वैक्सीन फैसिलिटी में 9 वैक्सीन प्रयोग के तौर पर अभी ट्रायल किये जा रहे हैं, वे अभी पाइपलाइन में हैं।
टेड्रोस ने कहा,
"जो भी वैक्सीन और दूसरे प्रोडक्ट पाइपलाइन में हैं, इन सबमें सबसे जरूरी चीज यह है कि कोरोना वैक्सीन का दुनिया भर में समान वितरण सुनिश्चित करने को लेकर हमारे नेताओं की राजनीतिक प्रतिबद्धता दिखनी चाहिए।"
विश्व स्वास्थ्य संगठन की कोवैक्स फैसिलिटी और गावी वैक्सीन गठबंधन, कोरोनो वैक्सीन कैंडिडेट को एक्सेस देती है। डब्ल्यूएचओ की इस सुविधा से कोवैक्स के साथ करार करने वाले देशों को नए वैक्सीन कैंडिडेट के एक व्यापक पोर्टफोलियो तक पहुंच मिल सकेगी। अब तक 168 देश कोवैक्स फैसिलिटी में शामिल हो चुके हैं, हालांकि चीन, अमेरिका और रूस जैसे देश इसमें अभी शामिल नहीं हैं।
गौरतलब है, कि गावी वैक्सीन गठबंधन के बोर्ड ने पहले ही 92 कम और मध्यम आय वाले देशों के लिए वैक्सीन की डिलीवरी, तकनीकी सहायता और कोल्ड चेन उपकरण के लिए 15 करोड़ की मंजूरी दे दी है।
(सौजन्य : PTI)