जिनके माता-पिता नहीं हैं उन्हें पूरी स्कॉलरशिप देगा दिल्ली विश्वविद्यालय
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में इस सप्ताह से एडमिशन शुरू हो गए हैं। देश के कोने-कोने से बच्चे डीयू में पढ़ने का सपना संजोए रहते हैं। लेकिन दिल्ली जैसे शहर में रहकर पढ़ाई का खर्च उठाना सबके बस की बात नहीं होती। ऐसे कमजोर छात्रों के लिए डीयू प्रशासन ने एक बड़ी पहल की है। अब उन स्टूडेंट्स को पूरी स्कॉलरशिप मिलेगी जिनके माता-पिता नहीं हैं या बेरोजगार हैं। 30 मई से ही स्नातक कार्यक्रमों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है।
वहीं साइबर सुरक्षा और कानून में स्नातकोत्तर डिप्लोमा और से एमफिल या पीएचडी कार्यक्रमों के लिए तीन जून से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। डीयू प्रशासन की तरफ से कहा गया, 'दिल्ली विश्वविद्यालय उन छात्रों को पूरी छात्रवृत्ति प्रदान करने पर विचार कर रहा है, जिनके माता-पिता दोनों मृतक या बेरोजगार हैं। उन छात्रों की आधी फीस माफ होगी जिनके घर में कमाने वाले शख्स की मृत्यु हो गई हो।'
यह स्कीम सभी वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए है। स्टूडेंट्स को सिर्फ ऑनलाइन आवेदन करना होगा। सभी श्रेणियों और कोटा के लिए सभी कार्यक्रमों की पंजीकरण प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी। इस बार डीयू में 10 प्रतिशत सीटें बढ़ाई जाएंगी ताकि ईडब्ल्यूएस आरक्षण की वजह से सीट्स कम न पडे़ं। रिपोर्ट के मुताबिक कुल 6,000 सीटें बढ़ाई जाएंगी। छात्रों को रजिस्ट्रेशन के वक्त ही यह बताना होगा कि वे ईडब्ल्यूएस आरक्षण का लाभ लेना चाहते हैं या नहीं। इसके लिए उन्हें संबंधित दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे।
डीयू अकादमिक परिषद के सदस्य रसल सिंह ने कहा, 'चूंकि इस वर्ष 10 फीसदी सीटों में इजाफा किया जा रहा है और अगले साल भी 15 फीसदी सीटें बढ़ाई जाएंगी, इसलिए बाकी वर्ग के छात्रों को किसी तरह का नुकसान नहीं होगा।' छात्रों और अभिभावकों के लिए एडमिशन से जुड़ी जानकारी के लिए नार्थ कैंपस में कांफ्रेंस सेंटर में हेल्पडेस्क लगाया जायेगा। इसके अलाव कॉलेजों से भी इस बारे में पूरी जानकारी ली जा सकती है।