Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Yourstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

YSTV

ADVERTISEMENT
Advertise with us

फिनटेक यूनिकॉर्न BharatPe ने जुटाई 85 करोड़ रुपये की फंडिंग

इस डेट फंडिंग राउंड में Trifecta Venture ने 50 करोड़ रुपये का निवेश किया है जबकि InnoVen Capital ने 35 करोड़ रुपये का निवेश किया है.

फिनटेक यूनिकॉर्न BharatPe ने जुटाई 85 करोड़ रुपये की फंडिंग

Wednesday July 31, 2024 , 2 min Read

फिनटेक यूनिकॉर्न BharatPe ने Trifecta Venture और InnoVen Capital से नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर के जरिए 85 करोड़ रुपये ($1.02 मिलियन) की डेट फंडिंग हासिल की है.

रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज को दी गई जानकारी के अनुसार, इस डेट फंडिंग राउंड में ट्राइफेक्टा वेंचर डेट फंड-II से 50 करोड़ रुपये का निवेश आया है जबकि इनोवेन कैपिटल इंडिया फंड ने 35 करोड़ रुपये का निवेश किया है.

BharatPe के बोर्ड ने 10,00,000 रुपये प्रत्येक पर 500 सीरीज E1 डिबेंचर और 1,00,00 रुपये प्रत्येक पर 3,500 सीरीज F1 डिबेंचर जारी किए हैं.

Entracker की एक रिपोर्ट के अनुसार, BharatPe ने इस साल की शुरुआत में 100 मिलियन डॉलर का डेट फंडिंग राउंड पूरा किया. रिपोर्ट में कहा गया है कि शुरू में, InnoVen Capital से BharatPe में 60 मिलियन डॉलर से 70 मिलियन डॉलर का निवेश करने की उम्मीद थी, जबकि Credit Saison कंपनी की एनबीएफसी शाखा, Trillion Loans को शेष धनराशि प्रदान करेगा.

InnoVen Capital से लिया गया ऋण इस कुल राशि का हिस्सा हो सकता है. इस ख़बर को प्रकाशित करने के समय तक YourStory इसकी पुष्टि नहीं कर सका.

रिपोर्ट में कहा गया है कि BharatPe ने इक्विटी कमजोर पड़ने से बचने के लिए डेट फाइनेंस का विकल्प चुना क्योंकि यह ब्रेक-ईवन के करीब पहुंच गया है.

फिनटेक स्टार्टअप ने पिछली बार अगस्त 2021 में Tiger Global की अगुवाई में सीरीज E राउंड में 370 मिलियन डॉलर जुटाए थे, जिसकी वैल्यूएशन 2.85 बिलियन डॉलर थी, इस तरह यह यूनिकॉर्न क्लब में शामिल हो गया.

वित्त वर्ष 23 में, BharatPe ने वित्त वर्ष 22-23 में अपने घाटे को लगभग 83% घटाकर 941 करोड़ रुपये कर दिया, जबकि एक साल पहले यह 5,615 करोड़ रुपये था. वित्त वर्ष 23 में स्टार्टअप का ऑपरेशनल 125% बढ़कर 1,028 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 22 में 456 करोड़ रुपये था.

(Translated by: रविकांत पारीक)

यह भी पढ़ें
Rapido को WestBridge Capital से मिली 1000 करोड़ रु की फंडिंग, बना यूनिकॉर्न