सेंसेक्स 3120 अंक टूटा! अमीरों की लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंचे Gautam Adani, जानें कौन सा शेयर कितना गिरा
शेयर बाजार में पिछले 6 दिनों से गिरावट का दौर जारी है. सेंसेक्स में 3120 अंकों की गिरावट आ चुकी है. इस गिरावट की वजह से गौतम अडानी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में फिसलकर चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं.
मंदी (Recession) की आहट के चलते इन दिनों दुनिया भर के शेयर बाजार (Share Market Latest Update) सहमे हुए हैं. यही वजह है कि पिछले 6 दिनों से बाजार लगातार टूट रहा है. इन 6 सत्रों में सेंसेक्स 3120 अंक तक टूट गया (Sensex Fall) है. इसका सबसे बड़ा नुकसान देश के सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी (Gautam Adani) को हुआ है. कुछ दिन पहले ही दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बने गौतम अडानी गिरावट के इस दौर में फिसलते-फिसलते चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं.
फोर्ब्स की लिस्ट के अनुसार अब एलन मस्क के बाद बर्नार्ड अरनॉल्ट और जेफ बेजोस भी गौतम अडानी से आगे हैं. गौतम अडानी की नेटवर्थ उनकी लिस्टेड कंपनियों के शेयरों की तेजी से बढ़ती कीमतों के चलते बढ़ी थी. अब उनकी कंपनियों के शेयरों में गिरावट आ रही है तो उनकी नेटवर्थ भी कम होती जा रही है.
आइए जानते हैं गौतम अडानी की किस कंपनी के शेयर पिछले 6 दिनों में कितना गिरे.
अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 20 सितंबर को करीब 3834 रुपये के लेवल पर था, जो पिछले 6 सत्रों में करीब 286 रुपये गिरकर 3548 रुपये पर आ गया है.
अडानी ट्रांसमिशन के शेयर में पिछले 6 दिनों में 411 रुपये की गिरावट आई है. 20 सितंबर को यह शेयर 4013 रुपये के स्तर पर था, जो बुधवार शाम तक 3602 रुपये के लेवल पर आ गया है.
अडानी टोटल गैस लिमिटेड का शेयर 20 तारीख को करीब 3670 रुपये के लेवल पर था, जो अब 3448 रुपये तक गिर चुका है. यानी ये शेयर 6 दिनों में करीब 222 रुपये गिर चुका है.
अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का शेयर पिछले 6 दिनों में 349 रुपये गिर चुका है. 20 सितंबर को यह शेयर करीब 2400 के लेवल पर था, जो अब 2051 रुपये पर पहुंच चुका है.
अडानी पोर्ट्स में भी भारी गिरावट देखने को मिल रही है. 20 सितंबर को यह शेयर करीब 970 रुपये का था, जो बुधवार शाम तक 827 रुपये पर आ गया. यानी 6 दिनों में ये शेयर करीब 143 रुपये गिर गया.
अडानी पावर लिमिटेड का शेयर पिछले 6 दिनों में 33 रुपये गिर चुका है. 20 सितंबर को यह शेयर करीब 400 रुपये का था, जो बुधवार शाम तक 367 रुपये पर पहुंच गया.
अडानी विल्मर का शेयर 20 सितंबर को 770 रुपये का था. अगले दो दिनों में शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद ये शेयर तेजी से चढ़ा और करीब 815 रुपये के लेवल तक पहुंचा. हालांकि, उसके बाद गिरावट का दौर शुरू हुआ और बुधवार तक शेयर गिरकर 734 रुपये पर बंद हुआ. यानी 6 दिनों में यह शेयर 36 रुपये तक गिर चुका है.
सेंसेक्स 2500 अंक गिरा और 13 लाख करोड़ हुए स्वाहा, लेकिन इस कंपनी का शेयर बना रॉकेट, जानिए वजह