भारत में 3,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करेगी एमजी मोटर
वाहन निर्माता कंपनी मोरिस गैरेज (एमजी) भारत में 3,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करने की योजना बना रही है। मूल रूप से ब्रिटेन की इस कंपनी का स्वामित्व अब चीन की कंपनी एसएआईसी के पास है।
कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि वे भारत में 2,000 करोड़ रुपये का निवेश कर चुके हैं और कंपनी का गुजरात स्थित हलोल कारखाना चालू हो गया है।
एमजी मोटर इंडिया के मुख्य वाणिज्य अधिकारी गौरव गुप्ता ने पीटीआई-भाषा को बताया,
हम भारतीय बाजार को लेकर प्रतिबद्ध हैं और इस साल जनवरी में हमने अपनी यात्रा शुरू की। देश के लिए हमारी योजना दीर्घकालिक है तथा हम 3,000 करोड़ रुपये का निवेश और करेंगे। कंपनी अब तक करीब 13,000 एमजी हेक्टर की बिक्री कर चुकी है।
गुप्ता ने कहा कि कंपनी एक इलेक्ट्रिक स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल पेश करेगी और जुलाई 2021 तक उसके पास कुल चार मॉडल होंगे। सभी वाहन एसयूवी श्रेणी के होंगे।
आपको बता दें कि एमजी मोटर इंडिया ने बीते अक्टूबर माह के दौरान अपनी एसयूवी हेक्टर की कुल 3,536 यूनिट बेची हैं। यह कंपनी का पहला मॉडल है, जिसे इसी साल जून में लॉन्च किया गया है। एमजी मोटर इंडिया ने एक बयान में बताया कि उसे कुल 38,000 यूनिट की बुकिंग हासिल हुई है। 21,000 यूनिट की बुकिंग हासिल होने के बाद कंपनी ने जुलाई में इसकी बुकिंग को अस्थाई रूप से बंद कर दिया था। उत्पादन क्षमता बढ़ाने के साथ कंपनी ने 29 सितंबर से एसयूवी हेक्टर की बुकिंग को दोबारा शुरू किया है।
कंपनी ने अपने एक बयान में कहा था कि उसके वैश्विक और स्थानीय उपकरण आपूर्तिकर्ताओं द्वारा आपूर्ति बढ़ाए जाने के बाद कंपनी नवंबर 2019 से अपनी दूसरी पारी शुरू करेगी। बिक्री प्रदर्शन पर बोलते हुए एमजी मोटर इंडिया के डायरेक्टर-सेल्स, राकेश सिदाना ने कहा कि एमजी हेक्टर अपने सेगमेंट में लगातार अपनी स्थिति को मजबूत कर रही है और ग्राहकों का दिल जीत रही है।
अपने उत्पादन को धीरे-धीरे बढ़ाने के साथ हमारा लक्ष्य समय पर वाहन की डिलीवरी के जरिये उच्च स्तर की उपभोक्ता संतुष्टि प्रदान करना है।
वहीं अगर एमजी मोटर इंडिया की बिक्री की तुलना बजाज ऑटो लिमिटेड से की जाए तो बजाज की अक्टूबर में कुल बिक्री 9 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,63,208 यूनिट रही है। पिछले साल समान माह में बजाज ऑटो लिमिटेड ने 5,06,699 यूनिट की बिक्री की थी।