राष्ट्रपति कोविंद ने दरियादिली से ऐसे बचाई एक जोड़े की शादी, जानें कोच्चि का क्या है पूरा मामला
देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की सराहनीय दखल से आज चर्चाओं का बाजार गर्म है। राष्ट्रपति के दखल ने वीवीआइपी सुरक्षा वजहों से एक अमेरिकी लड़की और भारतीय युवक की शादी टलने से बचा दी।
केरल के कोच्चि में राष्ट्रपति कोविंद की सुरक्षा की वजहों से राज्य प्रशासन ने पांच सितारा होटल में पहले से तय इस जोड़े की शादी को यहां से शिफ्ट करने का फरमान सुनाया था। जिसके बाद परेशान दुल्हन ने सीधे राष्ट्रपति भवन से ट्विटर के जरिये गुहार लगाई।
दुल्हन की परेशानी को देखते हुए राष्ट्रपति कोविंद ने खुद दखल दिया और प्रशासन ने सुरक्षा इंतजामों में बदलाव किए जिससे कि बिना किसी बाधा के शादी संपन्न हो सके।
ये है पूरा मामला
आपको बता दें कि यह पूरा वाकया अमेरिकी युवती एशले हाल के ट्वीट से सामने आया जिसमें एशले ने राष्ट्रपति भवन को टैग किया था। दरअसल कोच्चि के ताज होटल में एशले की शादी उनके भारतीय मंगेतर से पहले से तय थी।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद केरल दौरे पर हैं और वे सोमवार को कोच्चि जा रहे हैं। इस दौरान उनके ठहरने का इंतजाम भी इसी ताज होटल में है। लेकिन राज्य सरकार के सुरक्षा अधिकारियों ने सुरक्षा कारणों से एशले हाल को शादी का प्रबंध कहीं और करने को कहा। जिसके बाद दूल्हा-दुल्हन के परिवार परेशानी में आ गए।
जिसके बाद परेशान एशले हाल ने ट्वीट कर राष्ट्रपति भवन से कुछ उपाय करने की अपील की। उन्होंने कहा,
महज 48 घंटे बचे हैं, ऐसे में शादी के लिए वे कैसे दूसरी जगह तलाशेंगे।
राष्ट्रपति भवन ने एशले के इस ट्वीट का संज्ञान लिया और बात राष्ट्रपति कोविंद तक पहुंची। इस पर राष्ट्रपति कोविंद ने इसका समाधान निकालने के लिए राज्य प्रशासन से बात करने के निर्देश दिए।
राष्ट्रपति के निर्देश के बाद अधिकारियों और राज्य प्रशासन की टीम की चर्चा हुई। बाद में प्रशासन और सुरक्षा अधिकारियों ने दूल्हा-दुल्हन के रिश्तेदारों से इस पर बात की और सहमति बन गई। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने एशले को इसी होटल में तय कार्यक्रम के अनुसार शादी को मंजूकी दे दी तब उनकी खुशी का ठिकाना न रहा।
एशले हाल ने राष्ट्रपति भवन के दखल से इस अहम मौके को बाधा से बचाने के लिए दूसरा ट्वीट कर धन्यवाद दिया।
राष्ट्रपति भवन ने भी एशले के इस ट्वीट का जवाब देते हुए कहा,
हम भी प्रसन्न हैं कि मसला हल हो गया।
राष्ट्रपति भवन ने यह भी कहा कि राष्ट्रपति कोविंद ने एशले हाल को उनकी खुशी के मौके पर अपनी हार्दिक शुभकामनाएं भी दी हैं।
गौरलतब हो कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को उनके सरल स्वभाव और सादगी के लिए जाना जाता है।