Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Youtstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

YSTV

ADVERTISEMENT
Advertise with us

दुनिया के अमीरों को बड़ा झटका, टॉप-10 में से 8 की दौलत घटी, सिर्फ अंबानी-अडानी को हुआ फायदा

अमेरिकी बाजार में मंगलवार को 2020 के बाद की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई. नतीजा ये हुआ कि दुनिया के टॉप-10 अमीरों में से 8 की दौलत घट गई. हालांकि, अंबानी-अडानी को फायदा हुआ है.

दुनिया के अमीरों को बड़ा झटका, टॉप-10 में से 8 की दौलत घटी, सिर्फ अंबानी-अडानी को हुआ फायदा

Wednesday September 14, 2022 , 3 min Read

दुनिया भर के अमीरों (World's Richest Persons) के लिए मंगलवार का दिन बेहद बुरा साबित हुआ है. हालांकि, गौतम अडानी (Gautam Adani) और मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की सेहत पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है. मंगलवार को अमेरिकी बाजारों (US Market Fall) में तगड़ी गिरावट देखी गई. बताया जा रहा है कि यह साल 2020 के बाद की सबसे बड़ी गिरावट थी. इस भारी गिरावट की वजह से दुनिया भर के अमीरों की दौलत कम हो गई है.

ब्लूमबर्ग बिलियनेर इंडेक्स के मुताबिक मंगलवार की गिरावट में सिर्फ एक ही दिन में अमेरिका के अरबपतियों को कुल मिलाकर 93 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है. इसकी वजह ये है कि अमेरिका में महंगाई का आंकड़ा (US Inflation Data) उम्मीद से अधिक रहा है. दुनिया के टॉप-10 अमीरों में से 8 की दौलत में कमी आई है. इनमें दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क से लेकर जेफ बेजोस और बिल गेट्स से लेकर वॉरेन बफे तक शामिल हैं.

अडानी-अंबानी की दौलत बढ़ी

दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में सिर्फ गौतम अडानी और मुकेश अंबानी ही ऐसे शख्स रहे, जिनकी दौलत में इजाफा हुआ. ब्लूमबर्ग की लिस्ट में अभी शाम करीब 3 बजे भी अडानी-अंबानी को छोड़कर बाकी सभी अरबपति नुकसान में दिख रहे थे. इस लिस्ट में गौतम अडानी तीसरे स्थान पर हैं, जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी लिस्ट में 9वें स्थान पर हैं. मंगलवार को अडानी की दौलत में 1.58 अरब डॉलर की तेजी आई, जबकि मुकेश अंबानी की दौलत 1.23 अरब डॉलर बढ़ी है.

richest

जानिए टॉप-10 अमीरों की दौलत अभी कितनी है

1- पहले स्थान पर हैं एलन मस्क, जिन्हें मंगलवार को 8.35 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, जिसके बाद उनकी दौलत 256 अरब डॉलर रह गई.

2- अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस की दौलत में 9.84 अरब डॉलर की गिरावट देखी गई, जिसके बाद उनकी दौलत 150 अरब डॉलर रह गई.

3- वहीं गौतम अडानी की दौलत में 1.58 अरब डॉलर की तेजी देखी गई, जिसके बाद उनकी दौलत 147 अरब डॉलर हो गई है.

4- लिस्ट में बर्नार्ड अरनॉल्ट चौथे स्थान पर हैं, जिनकी संपत्ति 4.06 अरब डॉलर घटी है. अब उनकी दौलत 135 अरब डॉलर पर आ गई है.

5- माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स को भी 2.84 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है. इसी के साथ उनकी दौलत 115 अरब डॉलर पर आ गई है.

6- दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे की संपत्ति में 3.6 अरब डॉलर की कमी आई है और अब उनकी दौलत 97 अरब डॉलर हो गई है.

7- मंगलवार को लैरी पेज की दौलत 5.20 अरब डॉलर गिरी है. अब उनकी दौलत 96 अरब डॉलर के लेवल पर आ गई है.

8- लैरी एलिसन की संपत्ति में मंगलवार को 1.67 अरब डॉलर की गिरावट आई, जिसके बाद उनकी दौलत 94.9 अरब डॉलर बची है.

9- भारत के दूसरे सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी ब्लूमबर्ग की लिस्ट में 9वें नंबर पर हैं. मंगलवार को उनकी दौलत में 1.23 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है, जिसके बाद उनकी दौलत 93.7 अरब डॉलर हो गई है.

10-इस लिस्ट में दसवें नंबर पर सर्जी ब्रिन हैं, जिनकी दौलत मंगलवार को 4.94 अरब डॉलर घटी है. इसी के साथ उनकी दौलत अब 91.9 अरब डॉलर हो गई है.