सेंसेक्स-निफ्टी नए रिकॉर्ड हाई पर, HP और BPCL 5% उछले
सेंसेक्स सुबह 62,016.35 पर खुला. पूरे दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 62,701.40 का उच्च स्तर और 61,959.74 का निम्न स्तर छुआ.
घरेलू शेयर बाजार (Stock Markets) में सोमवार को लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में तेजी जारी रही और BSE Sensex और NSE Nifty नए उच्चतम स्तर पर बंद हुआ. विदेशी संस्थागत निवेशकों का निवेश जारी रहने के बीच कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में लिवाली से बाजार को समर्थन मिला. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 211.16 अंक चढ़कर 62,504.80 पर बंद हुआ. यह इसका नया उच्च स्तर है. कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 407.76 अंक तक चढ़ गया था.
सेंसेक्स सुबह 62,016.35 पर खुला. पूरे दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 62,701.40 का उच्च स्तर और 61,959.74 का निम्न स्तर छुआ. सेंसेक्स के शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे अधिक 3.48 प्रतिशत चढ़ा. इसके अलावा नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व, विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक और इंडसइंड बैंक में भी प्रमुख रूप से तेजी रही. दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, एचडीएफसी लि. और महिंद्रा एंड महिंद्रा शामिल हैं. सबसे ज्यादा 1.22 प्रतिशत टाटा स्टील टूटा है.
Nifty50 का हाल
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 अंकों की बढ़त के साथ 18,562.75 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ. एनएसई पर फाइनेंशियल सर्विसेज, आईटी, मीडिया, मेटल और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. दूसरी ओर सबसे ज्यादा 1.60 प्रतिशत की तेजी ऑयल व गैस शेयरों में रही. निफ्टी पर बीपीसीएल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा कंज्यूमर, एसबीआई लाइफ टॉप गेनर्स रहे. वहीं हिंडाल्को, अपोलो हॉस्पिटल्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील और एचडीएफसी बैंक टॉप लूजर्स रहे.
BPCL और HP 5% से ज्यादा उछला
कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट की वजह से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयरों में उछाल आया. बीपीसील का शेयर एनएसई पर 5 प्रतिशत चढ़कर 340.80 रुपये पर और बीएसई पर 4.95 प्रतिशत चढ़कर 340.50 रुपये पर पहुंच गया है. हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड का शेयर बीएसई पर 5.39 प्रतिशत के उछाल के साथ 238.35 रुपये और एनएसई पर 5.64 प्रतिशत की तेजी के साथ 238.80 रुपये पर बंद हुआ है.
वैश्विक बाजारों की चाल
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्केई, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे. यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख था. अमेरिकी बाजार वॉल स्ट्रीट शुक्रवार को नुकसान में बंद हुआ था. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 3.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81.03 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 369.08 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे.
खुल गया Dharmaj Crop Guard का IPO, 30 नवंबर तक रहेगा पैसा लगाने का मौका