TechSparks 2019: तापसी ने गिनाईं बॉलीवुड और उद्यमिता के बीच समानताएं, बताया कैसे बनीं सेल्फ-मेड विमन
आप भले ही उन्हें पिंक में मीनल अरोरा, बेबी में शबाना खान और अभी हाल ही में आई बदला में नैना के नाम से याद करते हों, लेकिन बॉलीवुड एक्ट्रेस और राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता तापसी पन्नू उससे कहीं अधिक हैं। तापसी एक सेल्फ-मेड वूमन हैं जिन्हें चुनौतियों का सामना करना पसंद है। तापसी इस बार योरस्टोरी के फ्लैगशिप टेकस्पार्क्स इवेंट के दसवें संस्करण में मंच पर पहुंचीं। क्योंकि शायद ही आपको पता हो लेकिन तापसी ने एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर से फिल्म स्टार बनने तक का अपना सफर तय किया है। अभी हाल ही में तापसी ने उद्यमी दुनिया में भी कदम रखा है। उन्होंने अपनी यात्रा के बारे में योरस्टोरी की संस्थापक और सीईओ श्रद्धा शर्मा के साथ खुलकर बातचीत की।
बी टेक ग्रेजुएट तापसी का कहना है कि उद्यमियों की तरह, एक्टर्स को भी अनजाने में ही सही लेकिन उद्यम करना पड़ता है, उन्हें अवसरों को लपकना होता है, और रिजेक्शन से भी लड़ना पड़ता है। हाल ही में तापसी ने अपने उद्यम 'द वेडिंग फैक्ट्री' के साथ उद्यमिता की दुनिया में कदम रखा है। 'द वेडिंग फैक्ट्री' एक वेडिंग प्लानिंग कंपनी है जो लोगों को उनके बजट के मुताबिक यूनीक एक्सपीरेंस देने का वादा करती है। इसे तापसी ने अपने दोस्त फराज परवेश और बहन शगुन पन्नू के साथ स्थापित किया।
तापसी कहती हैं कि उद्यमियों की तरह ही, एक्टर्स भी असफलता का अनुभव करते हैं और खुद से सवाल करते हैं कि क्या वे काम की सही लाइन में हैं या नहीं। उनका मानना है कि इस सबके बीच असफलता उतनी ही महत्वपूर्ण है जितनी की सफलता।
बैडमिंटन टीम, पुणे 7 ऐसेस की मालिक तापसी कहती हैं,
“मुझे लगता है कि उतार - चढ़ाव दोनों बहुत महत्वपूर्ण हैं। यदि आप विफलता को नहीं देखते हैं, तो आप सफलता का आनंद नहीं ले पाएंगे। जैसा कि ये सॉन्ग कहता है, ‘जो आपको मारता नहीं वह आपको मजबूत बनाता है’, और मैंने बचपन से ही इस पर विश्वास किया है।"
अपने शब्दों पर अडिग, तापसी एक मजबूत महिला बनकर उभरी हैं, उन्होंने पिछले एक दशक में कुछ खास चुने हुए प्रोजेक्ट्स किए हैं और उनमें भूमिकाओं के साथ अपने कम्फर्ट जोन से लगातार बाहर निकल रही हैं। अभिनेताओं और उद्यमियों की दुनिया के बीच समानताओं पर बोलते हए तापसी कहती हैं,
"यह एक एक्टर होने में तब तक उतना मजा नहीं है जब कि आप अपने कम्फर्ट जोन से बाहर नहीं निकलते हैं।"
तापसी ने कॉलेज में रहते हुए बतौर मॉडल पहली बार कैमरे फेस किया था, लेकिन आज उनके हिस्से में 42 से अधिक फिल्में हैं और इस साल व अगले साल तक 5 फिल्में रिलीज होंगी। इस महीने उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सांड की आंख' दिवाली के समय रिलीज होने को तैयार है। तेलुगु रोमांटिक म्यूजिकल 'झूमंडी नादम' के साथ फिल्म उद्योग में अपनी शुरुआत करने वाली तापसी बताती हैं,
"जब भी मैंने असफलता देखी या मेरी किसी फिल्म के लिए 'बुरा शगुन' या 'अपशकुन' कहा गया, तो मैंने खुद से कहा कि मैं उन्हें वही दिखाऊंगी, जो मैं बना रही हूं।"
निश्चित रूप से, तापसी ने ठीक यही किया। जब उन्होंने इंडस्ट्री में प्रवेश किया तो उनके पास कोई कॉन्टैक्ट या रिफ्रेंस नहीं था। न ही उन्होंने कभी अतीत में, कभी स्कूल में या कॉलेज में नाटक में अभिनय किया था। लेकिन इन फैक्टर्स में से किसी ने भी उन्हें बाधित नहीं किया। तापसी आगे कहती हैं,
“बिना जांचे-परखे मैंने कभी भी किसी अवसर को ना नहीं कहा। बेशक, यह आसान नहीं था। आज भी, मुझे पक्षपात, भाई-भतीजावाद या किसी अन्य 'वाद'... के कारण रिप्लेस किया जा सकता है। मैंने काफी गलतियां की हैं। मैंने भी उनसे सीखा है और लेकिन मैंने कभी उनको खुद पर हावी नहीं होने दिया है। मुझे लगता है कि आत्मविश्वास की यह भावना मुझे आगे बढ़ने में मदद करती है।”
उनकी जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म सांड की आंख में, तापसी, भूमि पेडनेकर के साथ दिखाई देंगी। जहां इस फिल्म में भूमि चंद्रो तोमर की भूमिका निभाती नजर आएंगी तो वहीं तापसी प्रकाशी तोमर के रोल में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म दुनिया की सबसे पुरानी उत्तर प्रदेश की शार्पशूटरों की जीवनी पर आधारित होगी। एक्ट्रेस ने इस फिल्म के लिए काफी आलोचना और सहजता के साथ काम किया है। क्योंकि इस फिल्म में वे बुजुर्ग महिला का किरदार निभा रही हैं जिसको लेकर कहा जाता है कि ये रोल किसी अनुभवी अभिनेताओं को दिया जाना चाहिए था।
हालांकि उस समय, तापसी ने सोशल मीडिया पर लिखा था,
"मुझे आश्चर्य है ... मुझे सच में आश्चर्य है ... क्या हम कभी सकारात्मकता को गले लगाना चाहते हैं या केवल नकारात्मकता को ही पकड़े रहना चाहते हैं। जो अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकल कर बदलाव लाने के लिए प्रयासरत हैं, ऐसे लोगों का समर्थन करने के लिए, क्या हम वास्तव में अपनी रीढ़ के साथ अपना कंधा खो चुके हैं?"
अपने इस लेटेस्ट प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए, तापसी कहती हैं कि स्क्रिप्ट सुनने के बाद इस दो-महिला प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने के लिए उन्होंने साथी एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर की सराहना की थी। उन्होंने कहा कि कई अन्य लोगों ने या तो लास्ट-टाइम में अपने हांथ पीछे खींच लिए या किसी अन्य महिला के साथ बराबर स्क्रीन स्पेस साझा करने के लिए तैयार नहीं थे। वे इस बात की डिमांड करते कि दोनों भूमिकाओं में से एक छोटी हो। अभिनय के प्रति उनके स्पष्ट प्रेम के बावजूद, तापसी का मानना है कि यह पेशा 'सबसे कठिन' और 'सबसे नाजुक' नौकरियों में से एक है। तापसी कहती हैं,
“हम (एक्टर्स) खुद चलने-फिरने वाले स्टार्टअप की तरह हैं। हमें लोगों को खुश करना होता है। हमारा व्यवसाय इस पर चलता है कि लोग हमें कितना पसंद करते हैं। हमारे पास बाहरी निवेशक नहीं हैं, हम अपने ब्रांड बनाने के लिए अपनी खुद की छोटी जेब से निवेश कर रहे हैं। और यह तथ्य कि हम में से अधिकांश इंडस्ट्री के बाहर से आते हैं, यह इसे और भी अधिक जोखिम भरा पेशा बनाता है - क्योंकि इसमें कोई भी वापस जाने का विकल्प नहीं है।"
तापसी ने 2000 से अधिक मंत्रमुग्ध दर्शकों को बताया कि फिर भी, जोखिमों, असफलताओं या चुनौतियों के बावजूद, दोबारा से शुरू करने के लिए हमेशा एक समय होता है।
अंत में तापसी बताती हैं,
"अधिकांश समय, हम इस भ्रम के साथ रहते हैं कि 'यह' (विफलता) मेरे सामने नहीं होगी। हम यह देखने से इनकार करते हैं कि क्या है जो काम नहीं कर रहा है। लेकिन अगर हमें अपने जीवन की सबसे लंबी छलांग लगाने की आवश्यकता है, तो हमें सबसे पहले यह स्वीकार करना होगा कि हमें पुनः आरंभ करने की आवश्यकता है।”