इस गुरुद्वारे ने शुरू किया 'ऑक्सिजन लंगर', भटकते कोरोना मरीजों को मिल रही है प्राणवायु
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के इंदिरापुरम क्षेत्र में स्थित गुरुद्वारे ने इस नेक काम की शुरुआत की है। इतना ही नहीं इंदिरापुरम गुरुद्वारे की टीम ने लोगों की कोरोना जांच का भी प्रबंध किया हुआ है, जहां रोजाना करीब 300 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है।
"उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के इंदिरापुरम क्षेत्र में स्थित गुरुद्वारे ने इस नेक काम की शुरुआत की है। इतना ही नहीं इंदिरापुरम गुरुद्वारे की टीम ने लोगों की कोरोना जांच का भी प्रबंध किया हुआ है, जहां रोजाना करीब 300 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है।"
जब भी कहीं संकट का समय आता है सिख समुदाय के लोग जरूरतमंदों की मदद के लिए सबसे आगे खड़े नज़र आते हैं और आज जब पूरा देश कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से जूझ रहा है ऐसे में भी इस समुदाय के लोग हर तरह से जरूरतमंदों की मदद करते हुए देखे जा रहे हैं।
देश में जब कोरोना की दूसरी लहर आई तब एकाएक ऑक्सीजन और जरूरी दवाओं की कमी सामने आने लगी, जिससे बड़ी संख्या में कोरोना मरीज इससे प्रभावित होते देखे गए। ऐसी कठिन परिस्थिति में जरूरतमंद लोगों को मुफ्त में ऑक्सीजन मिलती रहे इसके लिए एक गुरुद्वारे ने खास ‘ऑक्सीजन लंगर’ की शुरुआत की है।
ऑक्सीजन लंगर के साथ कोरोना टेस्ट भी
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के इंदिरापुरम क्षेत्र में स्थित गुरुद्वारे ने इस नेक काम की शुरुआत की है। इतना ही नहीं इंदिरापुरम गुरुद्वारे की टीम ने लोगों की कोरोना जांच का भी प्रबंध किया हुआ है, जहां रोजाना करीब 300 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है।
खालसा इंटरनेशनल के रुपिंदर सिंह ने मीडिया को बताया कि जब अस्पतालों में मरीजों को जरूरी ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है और वो परेशान हो रहे हैं, ऐसे समय में इन लोगों की सीधी मदद को ध्यान में रखते हुए इस सेवा को शुरू किया गया है। गुरुद्वारा श्री सिंह सभा के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह के अनुसार टीम को ऑक्सीजन सिलेन्डर और उसकी रिफिलिंग के लिए मशक्कत जरूर करनी पड़ रही है लेकिन टीम पूरी जी जान से इस काम में लगी है।
कैसे मिल रही ऑक्सीजन
गौरतलब है कि ये सेवादार जरूरतमंद को ऑक्सीजन मुहैया करवाने के दौरान उनसे किसी भी तरह की जानकारी नहीं मांगते हैं, बल्कि बिना देरी किए समय रहते मरीज को ऑक्सीजन मिल जाए, यही इनका उद्देश्य है।
क्षेत्र में मरीज अपनी गाड़ियों से आ रहे हैं और ऐसे में जिन मरीजों को ऑक्सीजन की अधिक जरूरत है उन्हे मौके पर ही ऑक्सीजन दी जा रही है। इस तत्काल सेवा से ऐसे में गंभीर मरीजों को काफी राहत मिल रही है। आंकड़ों की बात करें तो इस ऑक्सीजन लंगर के जरिये हर रोज़ 1 हज़ार से अधिक लोग मदद पा रहे हैं।
इतना ही नहीं गुरुद्वारा कमेटी ने जरूरतमन्द लोगों की सीधी मदद के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है, जिस पर कॉल करने के बाद अगर जरूरत है तो कमेटी के सदस्य खुद गाड़ी की मदद से मरीज को ऑक्सीजन लंगर तक लेकर आते हैं।
अन्य शहरों में भी ऑक्सीजन लंगर
गाजियाबाद के अलावा कानपुर में भी सिख समुदाय ने ऑक्सीजन लंगर की शुरुआत की है। कानपुर में इस सेवा का संचालन श्री गुरु सिंह सभा द्वारा किया जा रहा है। यह ऑक्सीजन लंगर सुबह 10 बजे शुरू होता है और शाम 6 बजे तक मरीजों की सेवा की जाती है।
इस सेवा का उद्देश्य उन मरीजों को थोड़ी राहत पहुंचाना है जिनकी हालत अधिक खराब है लेकिन इसके बावजूद उन्हे अभी बेड नहीं मिल सका है। शहर के गुमटी नंबर पाँच इलाके में कोरोना के गंभीर मरीज निश्चित स्थान पर पहुंच कर ऑक्सीजन लंगर के जरिये अपनी साँसों को नियंत्रित कर सकते हैं।
Edited by Ranjana Tripathi