Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Youtstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

YSTV

ADVERTISEMENT
Advertise with us

World Social Media Day: क्या आपको पता है कौन सा था दुनिया का पहला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म

सोशल मीडिया...एक ऐसी दुनिया, जहां हम किसी से भी कम्युनिकेशन कर सकते हैं. फिर चाहे वह जान-पहचान वाले हों या फिर अनजान लोग.

World Social Media Day: क्या आपको पता है कौन सा था दुनिया का पहला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म

Thursday June 30, 2022 , 3 min Read

आज वर्ल्ड सोशल मीडिया डे (World Social Media Day 2022) है. साल 2010 से हर साल 30 जून को सोशल मीडिया डे मनाया जाता है. सोशल मीडिया...एक ऐसी दुनिया, जहां हम किसी से भी कम्युनिकेशन कर सकते हैं. फिर चाहे वह जान-पहचान वाले हों या फिर अनजान लोग. चाहे पर्सनल लाइफ से जुड़े हुए लोग हों या फिर प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े हुए लोग. दुनिया में पहली बार वर्ल्ड सोशल मीडिया डे, एंटरटेनमेंट व मल्टी प्लेटफॉर्म मीडिया बिजनेस प्लेटफॉर्म Mashable पर मनाया गया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे पहला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कौन सा था? नहीं, तो हम बताते हैं...

दुनिया के सबसे पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का नाम सिक्स डिग्रीज (Six Degrees) था. इसे न्यूयॉर्क में 1997 में लॉन्च किया गया था. इसके फाउंडर Andrew Weinreich थे. एक वक्त ऐसा था, जब इसके 35 लाख यूजर्स और सौ से ज्यादा कर्मचारी थे. Six degrees, यूजर्स को अपने दोस्तों और परिवार के लोगों को जोड़ने का मौका देता था. इसमें बुलेटिन बोर्ड, स्कूल एफिलिएशन और प्रोफाइल्स जैसे मजेदार फीचर्स होते थे. Six degrees को साल 2001 में बंद कर दिया गया.

Six degrees के बाद चल निकला सिलसिला

Six degrees के बाद 2002 में फ्रेंडस्टर (Friendster) आया. इसी साल लिंक्डइन (LinkedIn) भी आया, जो कि बिजनेस फोकस्ड प्लेटफॉर्म है. फिर साल 2003 में माइस्पेस (MySpace) की एंट्री हुई. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के लिहाज से साल 2004 महत्वपूर्ण रहा. इसी साल Orkut आया, जो भारत में काफी फेमस हुआ. इसके बाद 2004 में ही हाइ5 (Hi5), MySpace और Facebook भी लॉन्च हुए. Facebook के लॉन्च ने पूरा सीन बदल दिया. फिलहाल इसके 2 अरब 93 करोड़ से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं. सिलसिला यहीं नहीं थमा. फेसबुक के बाद YouTube (2005), Twitter (2006), WhatsApp (2009), Instagram (2010), Snapchat (2011) लॉन्च हुए, जो आज पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में शामिल हैं.

कितने लोग इस्तेमाल कर रहे सोशल मीडिया

वर्तमान में दुनिया के 58.4% लोग (462 करोड़) सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं. एक रिसर्च के मुताबिक- 2020 से 2022 तक सोशल मीडिया से 42 करोड़ 40 लाख नए यूजर्स जुडे़. एक साल में यूजर्स में 10.1% का इजाफा हुआ है. सोशल मीडिया इस्तेमाल करने का समय 1.4% बढ़ गया है. अब लोग सोशल मीडिया पर औसतन 2 घंटा 27 मिनट बिताते हैं. जहां तक भारत की बात है तो 47% (46 करोड़) से ज्यादा नागरिक सोशल मीडिया का यूज करते हैं. भारत में सोशल मीडिया के यूजर्स भी 4.2% बढे़ हैं. देश में सोशल मीडिया को यूज करने के समय में भी 4 से 6 घंटे तक बढ़ गया है.