फटाफट पढ़ें इस हफ्ते प्रकाशित हुई टॉप 5 स्टोरीज़
नीचे बीते हफ्ते की टॉप स्टोरीज़ को हम संक्षेप में दे रहे हैं, साथ ही दिये गए लिंक पर क्लिक कर आप उन्हें विस्तार से भी पढ़ सकते हैं।
पुलकित और अनमोल ने साल 2019 में बेहद कम पूंजी के साथ एक कंपनी खड़ी की और महज एक साल में ही उन्होने कंपनी के राजस्व को एक करोड़ तक पहुंचाया, इसी के साथ महाराष्ट्र के अंसार शेख जिन्होने सीमित संसाधनों के साथ अपने ऊंचे हौसलों के दम पर IAS की परीक्षा पास कर सफलता का झण्डा गाड़ा।
इस तरह कि कई रोचक और प्रेरणादायक कहानियाँ बीते हफ्ते हमने प्रकाशित कीं, जिनहे आप नीचे संक्षेप में पढ़ सकते हैं, साथ ही इन स्टोरीज़ के साथ दिये गए लिंक पर क्लिक कर इन्हे विस्तार से पढ़ सकते हैं।
एक साल में खड़ी की करोड़ों की कंपनी
पुलकित और अनमोल ने साल 2019 में एक आइडिया को आगे लेकर एक कंपनी का स्वरूप दिया। बेहद कम निवेश ले साथ शुरू हुई एक कंपनी ने किस कदर एक करोड़ रुपये के राजस्व को छू लिया ये काफी दिलचस्प है। यह खास स्टोरी आप इधर क्लिक कर पढ़ सकते हैं।
इनका प्रॉडक्ट ग्राहकों और कंपनियों के बीच की दूरी को भरते हुए बड़ी आसानी से संवाद स्थापित कर रहा है, जिससे हर क्षेत्र के ग्राहकों को इसका फायदा मिल रहा है।
सतत संघर्ष से मिली जीत
कहानी है देश के सबसे युवा IAS अधिकारी अंसार शेख की। अंसार की कहानी बेहद चौंकाने वाली एक अनूठी कहानी है। महाराष्ट्र के एक गाँव से बेहद खराब आर्थिक हालातों के बीच सतत संघर्ष से अंसार ने अपना रास्ता बनाया और मुकाम हासिल किया। एक समय ऐसा भी था जब अंसार के घर पर खाना नहीं होता था, उनके पास किताबों के लिए पैसे नहीं होते थे, लेकिन अंसार ने कभी हार मानना नहीं सीखा।
मराठी माध्यम से पढ़ाई करते हुए यूपीएससी पास करने तक का अंसार का यह सफर बेहद प्रेरणादायक है। अंसार की यह स्टोरी आप इधर क्लिक कर पढ़ सकते हैं।
लॉकडाउन से आए सकारात्मक बदलाव
कोरोना वायरस के चलते भारत और कुछ अन्य देशों में भी लॉकडाउन की प्रक्रिया अपनाई गई है। भारत में लॉकडाउन को लेकर केंद्र समेत सभी राज्य सरकारें सतर्क हैं और इसका पालन सुनिश्चित कर रही हैं।
लॉकडाउन के चलते लोग अपने घरों में हैं और बेहद जरूरी काम के लिए ही बाहर निकल रहे हैं। लॉकडाउन के चलते इस दौरान कुछ ऐसे फायदे भी देखने को मिले हैं, जो अगर लॉकडाउन न हुआ होता तो शायद ही देखने को मिलते। वन्यजीवों से लेकर भौगोलिक स्तर तक लॉकडाउन के चलते काफी सकारात्मक बदलाव देखने को मिले हैं। इस दौरान हुए इन सभी खास बदलावों के बारे में आप इधर पढ़ सकते हैं।
ये ब्लड ग्रुप बन रहा शिकार
कोरोना वायरस देश में बड़ी तेजी से पैर पसार रहा है, ऐसे में लोगों की सतर्कता ही इस महामारी के बचाव का सबसे सटीक तरीका है। गौरतलब है कि कुछ रिपोर्ट्स में यह सामने आया है कि कोरोना वायरस का असर एक खास ब्लड ग्रुप वाले लोगों पर अधिक पड़ा है।
इस बारे में आप विस्तृत जानकारी इधर पढ़ सकते हैं। इसी के साथ हेल्थ एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है कि बुजुर्गों और कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली (weaker immune system) वाले लोग संक्रमण और गंभीर बीमारी की चपेट में ज्यादा आते हैं।
लॉकडाउन में देखें ये सिरीज़
लॉकडाउन के इस समय में अगर आप बोर हो रहे हैं तो आपके पास ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जाकर असीमित कंटेन्ट देखने की सुविधा मौजूद है। अगर आप इन दिनों कुछ इंडियन कंटेन्ट देखने का मन बना रहे हैं, लेकिन अगर आप इस बात को लेकर कनफ्यूज़ हैं कि क्या देखें जिसमें समय वसूल हो जाए तो आपकी यह समस्या हम हल कर देते हैं।
बीते कुछ सालों में कई इंडियन वेब सिरीज़ ने दर्शक वर्ग में एक खास जगह बनाई है और तारीफ भी बटोरी है। हम आपके सामने इस साल यानी 2020 में रिलीज़ हुई 5 वेब सिरीज़ की लिस्ट पेश कर रहे हैं, जिन्हे देखने के बाद ये आपको पूरी तरह पैसा वसूल लगेंगी। यह लिस्ट आप इधर देख सकते हैं।