Byju’s की नजर अब बिखरे हुए होम ट्यूशन मार्केट पर, जल्द करेगी शुरुआत
Byju's ने अगस्त 2022 में इस पायलट प्रोग्राम की शुरुआत की थी. बायजू ने फिलहाल 650 डेमो क्लासेज चला रही है और उसकी सर्विस के लिए 100 टीचर काम कर रहे हैं.
दिग्गज एजुकेशन-टेक्नोलॉजी (एडटेक) प्लेटफॉर्म
ने K-12 सेगमेंट में नए ग्रुप को टारगेट करने के लिए वन-ऑन-वन होम ट्यूशन सर्विसेज की शुरुआत कर दी है. बता दें कि, भारत में होम ट्यूशन का मार्केट स्पेस बहुत ही बिखरा हुआ है.कंपनी ने अगस्त 2022 में इस पायलट प्रोग्राम की शुरुआत की थी. बायजू ने फिलहाल 650 डेमो क्लासेज चला रही है और उसकी सर्विस के लिए 100 टीचर काम कर रहे हैं.
कंपनी ने इसकी शुरुआत बेंगलुरु से की है. बायजू का होम ट्यूशन अब पूरे बेंगलुरु शहर में सभी पिन कोड्स पर मौजूद है. हालांकि, कंपनी ने कहा कि अभी इसके बारे में बात करना जल्दबाजी होगी. फिलहाल, बायजू केवल मैथ और साइंस के होम ट्यूशन के लिए रजिस्ट्रेशन ले रहा है. कंपनी करीब एक सप्ताह से सोशल मीडिया पर अपने इस ऑफर के बारे में विज्ञापन दे रही है.
प्रति घंटे के डेमो क्लास की कीमत 500 रुपये है जो कि बिना किसी डिस्काउंट के सप्ताह में पांच दिन तक रोजाना एक घंटे के लिए प्रति माह करीब 6000 रुपये होता है. होम ट्यूशन की यह कीमत केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) बोर्ड के तहत पढ़ने वाले पांचवीं क्लास के स्टूडेंट्स के लिए है.
सुधार की दिशा में बढ़ रही कंपनी
बता दें कि, पिछले साल कंपनी को बड़े संकट का सामना करना पड़ा, जिसमें उसके ऊपर कई तरह के गंभीर आरोप लगे. कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कंपनी के खाते में गड़बड़ी की शिकायतें कीं. वहीं, कंपनी ने जब फाइनेंशियल रिपोर्ट जारी करने में देरी हुई और FY 2019-20 की तुलना में कंपनी का कुल घाटा FY 2020-21 में 19 गुना बढ़कर 4,588 करोड़ रुपये पहुंच गया.
वहीं, कंपनी पर कर्ज न चुकाने, कोर्सेज खरीदने के लिए पैरेंट्स पर दबाव डालने जैसे आरोपों का भी सामना करना पड़ा. 10,000 कर्मचारियों को निकालने के लिए भी कंपनी को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा जबकि इसी दौरान कंपनी विज्ञापनों, बड़े स्पॉन्सरशिप्स पर भारी रकम खर्चा कर रही थी.
अब कंपनी बड़े पैमाने पर फेरबदलकर सुधार के दौरे से गुजर रहा है. इस महीने की शुरुआत में, एडटेक यूनिकॉर्न ने उपभोक्ताओं को अपने उत्पादों को कथित रूप से गलत तरीके से बेचने के लिए जांच के दायरे में आने के बाद अपने मौजूदा डायरेक्ट सेल्स प्रोग्राम की जगह एक 4 टियर आंतरिक सेल्स प्रोग्राम को लागू किया.
BYJU'S भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) और फेडरेशन इंटरनेशन डी फुटबॉल एसोसिएशन (FIFA) के साथ अपनी ब्रांडिंग पार्टनरशिप्स को रिन्यू नहीं करेगा.
आपको बता दें कि Byju's को बायजू रविंद्रन और उनकी पत्नी दिव्या गोकुलनाथ ने 2011 में थिंक एंड लर्न नाम से शुरू किया था. 2015 में इसे बायजूज ऐप नाम से शुरू किया गया. शुरू होने के 7 साल बाद 2018 में बायजूज इंडिया की पहली एडटेक और 11वीं यूनिकॉर्न कंपनी बन गई.
Edited by Vishal Jaiswal